logo-image

PM Narendra modi Oath Ceremony : गिरिराज सिंह मोदी कैबिनेट में मंत्री बने

बेगूसराय में कांटों की टक्कर में गिरिराज सिंह ने सीपीएम प्रत्याशी कन्हैया कुमार को दी पटखनी

Updated on: 30 May 2019, 09:26 PM

नई दिल्ली:

PM Narendra modi Oath Ceremony : गिरिराज सिंह मोदी कैबिनेट में मंत्री बने. नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही बिहार से सांसद गिरिराज सिंह भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. लोकसभा चुनाव 2019 में गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 2014 में वह बिहार के नवादा से सांसद निर्वाचित हुए थे. इस बार बेगूसराय में कांटों की टक्कर थी. गिरिराज सिंह ने सीपीएम प्रत्याशी कन्हैया कुमार को पटखनी दी. गिरिराज सिंह पिछली मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार थे.

यह भी पढ़ें - हरसिमरत कौर ने अंग्रेजी में शपथ लेकर चौंकाया, 10 ने ली अंग्रेजी में शपथ

गिरिराज सिंह का राजनीतिक सफर

गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार में 2005 से 2010 तक सहकारिता मंत्री के रूप में और 2010 से 2013 तक पशुपालन मंत्री के रूप में काम किया. वह बिहार राज्य भारतीय जनता पार्टी की 16 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति के सदस्य थे. पिछली मोदी सरकार में उन्हें सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. 2014 लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने नवादा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

गिरिराज सिंह का जीवन परिचय

गिरिराज सिंह का जन्म 8 सितंबर 1952 को हुआ था. उनका जन्म बिहार के लखीसराय में हुआ था.