logo-image

PM Narendra Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने कहा- कमियां हममें भी कम नहीं, लेकिन हमारी नीयत है साफ

पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर में सोमवार की सुबह 10 बजे कार्यकर्ता सम्मान समारोह को करेंगे संबोधित

Updated on: 27 May 2019, 02:43 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी 27 मई सोमवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज पहली बार पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे हैं. इस बीच पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंच कर सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया. इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के वक्त अमित शाह और प्रदेश सीएम योगी भी मौजूद रहे. 

 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

हम दो बातों को साथ लेकर चहते हैं. एक हमारी विशाल विसासत को, और दूसरा आधुनिक विजन को. हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

अपना स्कूटर तो हम दिन में चार बार साफ करते हैं.. लेकिन सरकारी बस में अकेले हों बगल वाली सीट में  कोई हो नहीं और नींद आ ना रही हो तो-- सीट में से जब तक उंगली डाल कर गड्ढा न कर दें हमें चैंन नहीं पड़ता- पीएम मोदी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

इस देश का नागरिक अगर अपने कर्तव्यों का पालन करे तो क्या कहना- पीएम मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

कुंभ की छवि हमने बदली- पीएम मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति है, जैसे दो शक्ति हैं रीति और रणनीति, जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम, जैसे दो शक्ति हैं, वर्क एंड वर्कर, वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. ये हमारे सामने बड़ा संकट है. दूसरा संकट है कि हमारे देश में राजनीति छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह भाजपा का नाम लेते है अस्पृश्यता का माहौल बनाया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

हम कल्चर को जितना महत्व देते हैं उतना ही हम 21वीं शदी के विकास को महत्व देते हैं-पीएम

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

26 जनवरी को विजय चौक के अंदर परेड होती है उसमें पहली बार सभी ने भगवान राम के अलग-अलग रूप भी देखे- पीएम

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

अयोध्या में दीवाली मनाना इतने सालों तक किसने रोका था भाई- पीएम मोदी

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

हमारे महापुरुषों ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है जिसको हमें लेकर के चलना है - पीएम मोदी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

हमारे लोकतंत्र को वोट बैंक की राजनीति ने कुचल दिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं . आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो कार्य प्लस कार्यकर्ता वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

ये जो करिश्मा दिख रहा है वो कार्य का भी है और कार्य के साथ कार्यकर्ता का भी है: पीएम नरेन्द्र मोदी

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

क्या दिल्ली के मीडिया में त्रिपुरा के विपक्ष की कभी चर्चा हुई थी- पीएम मोदी

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

बहुत हो चुका आओ दोस्तों आओ नए सिरे सोचना शुरू करें.. कमियां हमें भी होंगी पर हमारी नीयत साफ है.- पीएम


 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है. इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

सरकार ने काम किए.. घर बनाए, बिजली पहुंचाई, शौचालए बनवाए---लेकिन यह कार्यकर्ता है इसने विश्वास दिखाया है- पीएम मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

कार्य प्लस कार्यकर्ता, यह ऐसी ताकत है जो करिश्मा करता है. पीएम मोदी

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो, 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा,-पीएम  मोदी

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला. उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो, 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

इस बार अंकगणित ने कैमिस्ट्री को पराजित किया है -पीएम मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

गुणा भाग के परे भी एक कैमिस्ट्री होती है.---- पीएम मोदी

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: पीएम मोदी

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा: पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के 14 -17 और 2019 इन तीन चुनावों ने भारत की बदलती राजनीति का उदाहरण दिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

2014- 2017 -2019 ये हैट्रिक छोटी नहीं है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

 आज मैं भले काशी से बोल रहा हूं  लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश अनेक-अनेक आभारी है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

यहां की  बेटियों ने जो स्कूटी रैली निकाली उसकी बहुत चर्चा हुई - पीएम मोदी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

चुनाव में कोई कमी न रह जाए, हर घर में इसलिए हमारे कार्यकर्ता  40 से 45 डिग्री के तापमान में घर-घर गए....पीएम मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

मैं काशी के संगठन से जुड़े हुए लोगों का, हर समर्थक का इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि इस चुनाव को उन्होंने इस चुन ाव को जय और पराजय से नहीं तोला - पीएम मोदी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

मैं जब कार्यकर्तों से मिला था तो मैंने कहा था कि इस चुनाव को हर एक घर का मोदी लड़ेगा- पीएम मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

चुनाव में प्रशासन को बहुत कठिनाईंयां रहती हैं... साथ ही मीडिया को भी काफी तकलीफ होती हैं मेैं दोनों का अभिनंदन करता हूं- पीएम 

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

इस चुनाव  में अलग- अलग दलों के साथी मैदान में थे.. में उनका भी अभिनंदन करता हूं - पीएम मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

चुनाव को कार्यकर्ताओं ने एक लोक-उत्सव बना दिया था- पीएम मोदी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

 मैं निश्चिंत था इसलिए में बड़े मौज के साथ कैदारनाथ बाबा के चरणों में बैठ गया था- पीएम मोदी

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव और नतीजों के समय इतना निश्चिंत होता है जितना मैं था- पीएम मोदी


 

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

देश ने भले मुझे पीएम बनाया लेकिन आपके लिए में कार्य़कर्ता हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

कार्यकर्ता का संतोष यही हमारा जीवन मंत्र है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

भारत  का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जो काशी के मार्ग पर काशी का मिजाज जब प्रकट हो रहा था .. उसे देख न रहा हो..  देश का हर मतदाता उसे देख रहा था - पीएम मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

हर -हर माहेदव के जयकारे से पीएम मोदी ने आरंभ किया अपना संंबोधन

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

बाबा की नगरी है काशी मौजीला स्वभाव है.. यहां योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं.. में काशी की जनता को इस भरोसा के लिए हाथ जोड़कर आभार प्रकट करता हूं- अमित शाह

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है. मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने. जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश की सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था : अमित शाह

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश फिर एक बार बीजेपी का गढ है-  अमित शाह

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

सभी लोग हिसाब लगाते थे कि मोदी सरकार को गठबंधन के कारण यूपी से जीत नहीं मिलेगी- अमित शाह


 

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

कभी कहते थे उत्तर प्रदेश में जात-पात के आधार पर चुनाव जीते जा सकते हैं,- अमित शाह

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

योगी जी के सारे कामों को आप देख लें - और बीजेपी के चुनाव संकल्प पत्र को उठाकर देख ले दोनों समान हैं- अमित शाह

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

हम सब जानते हैं कि पीएम की व्यस्तता क्या होती है और वह भी पीएम मोदी जैसे व्यक्ति की - अमित शाह

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम बने थे तो सारे विश्व ने स्वीकारा कि भारत के सबसे सफल सीएम मोदी जी हैं-अमित शाह

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

आज में आपको बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम बने तो उससे पहले उन्होंने पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़ा था- अमित शाह

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

चुनाव के दौरान मैंने देखा हमारी पार्टी के हर-एक कार्यकर्ता ने इसे अपना चुनाव माना- सीएम योगी

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

हस्तकला संकुल में पीएम मोदी करेंगे लोगों को संबोधित

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर आए पीएम नेरेंद्र मोदी.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने शिवलिंग पर चढ़ाया बेल पत्र.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ में पीएम मोदी की पूजा में अमित शाह के और सीएम योगी भी मौजूद.

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ ने शिवलिंग पर चढ़ाया गंगा जल

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की पूजा अर्चना में साथ में अमित शाह भी हैं शामिल

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ में शुरू की पीएम मोदी पूजा अर्चना

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगढ में पहुंचे


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

काशी की गलियों से गुजर रहा है पीएम मोदी का काफिला.

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

सड़क पर पीएम मोदी के काफले के दोनों तरफ लोगों की कतारें..


 


 

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकला पीएम मोदी का काफिला

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ से पहले लेंगे बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर के दृश्य जहां पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रार्थना करेंगे.



calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. वह आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.