logo-image

राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड से एनडीए ने उतारा तुषार वेल्लापल्ली को

केरल में बीडीजेएस पांच संसदीय सीटों पर लड़ेगी, जबकि बीजेपी 14 और केरल कांग्रेस एक सीट पर किस्मत आजमाएगी.

Updated on: 01 Apr 2019, 04:52 PM

नई दिल्ली.:

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी की दावेदारी को चुनौती देने के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए ने भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के
अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली पर दांव लगाया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तुषार की दावेदारी को खुलासा एक ट्वीट से किया.

गौरतलब है कि रविवार को पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने नई दिल्ली में राहुल गांधी के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि
कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर-दक्षिण की एकता के प्रतीक बतौर अपनी परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लड़ेंगे.

इधर केरल में भारतीय जनता पार्टी अपनी उपस्थिति को दमदार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. इसके लिए बीजेपी ने चुनाव पूर्व ही एनडीए के
बैनर तले बीडीजेएस और केरल कांग्रेस से गठबंधन किया है. सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के तहत बीडीजेएस पांच संसदीय सीटों पर लड़ेगी, जबकि बीजेपी 14 और
केरल कांग्रेस एक सीट पर किस्मत आजमाएगी.

गौरतलब है कि एजवाह समुदाय के लिए प्रमुखता से काम करने वाले श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) की राजनीतिक ईकाई है बीडीजेएस. इसका
गठन 2015 में हुआ था और इसने केरल विधानसभा चुनाव में 4.47 फीसदी मत प्राप्त किए थे.