logo-image

Lok Sabha Elections 2019: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला अपनी शर्त पर करेंगे कांग्रेस के साथ गठबंधन, बताया फार्मूला

म्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन का प्रस्ताव आया है. लेकिन कांग्रेस हमारे फॉर्मूले को लेकर सहमत होती है तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा.

Updated on: 17 Mar 2019, 04:47 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपनी आखिरी रणनीति बनाने में लग गई है. कहां किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ना फायदेमंद होगा और कहां अकेले इसे लेकर मंथन जारी है. इसी के तहत जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. जिस पर जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन का प्रस्ताव आया है. लेकिन कांग्रेस हमारे फॉर्मूले को लेकर सहमत होती है तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'यह सच है कि हमें कांग्रेस की तरफ से गठबंधन (लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर) के लिए प्रस्ताव आया है. लेकिन हमने उनसे साफ कर दिया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ही कश्मीर के तीनों सीटों पर लड़ेंगे.'

उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'अगर यह फॉर्मूला उन्हें (कांग्रेस) को सूट करता है तो हम अन्य सीटों के बारे में बात कर सकते हैं. देखते हैं कि हमें क्या प्रतिक्रिया मिलती है.'

इसे भी पढ़ें: मनोहर पर्रिकर की बिगड़ती तबियत के बीच बीजेपी विधायकों को गोवा नहीं छोड़ने का आदेश

बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखें घोषित कर दी है. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई को अंतिम चरण का चुनाव होगा. 23 मई को मतगणना होगी और उसी दिन शाम को देश में किसकी सरकार बनेगी, इसकी स्‍थिति साफ हो जाएगी. कुल मिलाकर चुनाव 7 चरणों में संपन्‍न होंगे.