logo-image

East Delhi Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, गौतम गंभीर से विस्फोटक पारी की उम्मीद

East Delhi: लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, गौतम गंभीर से विस्फोटक पारी की उम्मीद

Updated on: 23 May 2019, 06:04 AM

नई दिल्ली.:

Results Loksabha Elections 2019 Live Update. क्रिकेट के मैदान की पिच पर चौके-छक्के लगाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) क्या राजनीति की पिच पर पहली बार उतरते ही चौके-छक्के उड़ा सकेंगे, इसका पता 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणामों (Loksabha Election Results 2019) के साथ ही होगा. हालांकि बतौर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गौतम गंभीर के नामांकन भरते ही आप (AAP) की प्रत्याशी आतिशी (Atishi Marlena) ने उन पर 'आरोपों के बाउंसर' डाले उससे गौतम को पता चल गया होगा कि इस पिच पर नो बॉल भी जायज होती है. कांग्रेस (Congress) ने अरविंद सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को टिकट दिया है. इस सीट पर दोतरफा मुकाबला गौतम गंभीर और लवली के बीच ही माना जा रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के महेश गिरी (Maheish Girri) को जीत मिली थी. उन्होंने आप (AAP) के राजमोहन गांधी (Rajmohan Gandhi) को ठीक-ठाक अंतर से हराया था. इस बार गौतम गंभीर की वजह से यह सीट वीआईपी (VVIP Constituency) हो गई है. देखते हैं कि गौतम गंभीर की राजनीतिक पारी की शुरुआत जिस सिक्सर से होने जा रही है, वह कितनी दूरी तय करता है. यानी तय मानी जा रही जीत का अंतर क्या होता है?


इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी आगे

दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी रुझानों में आगे.

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इस बार 16 लाख पोस्टल वोट डाले गए हैं. 

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इस बार 16 लाख पोस्टल वोट डाले गए हैं. 

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाता है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाता है. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाती है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. सबकुछ सही पाए जाने के बाद हीआगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

समझें मतगणना की शब्दावली

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए है. 23 मई यानी गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार. अगर आपने कभी मतगणना नहीं देखी हो और स्‍ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर, ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट जैसे शब्‍दों से ज्‍यादा परिचित नहीं हैं तो आइए समझे मतगणना की पूरी प्रक्रिया.