logo-image

हरियाणा के रण में देखें किस पार्टी ने दिया सबसे ज्‍यादा अनपढ़ों को टिकट

बीजेपी और कांग्रेस के एक तिहाई से ज्‍यादा उम्‍मीदवार ग्रेजुएट, सभी दलों ने LLB डिग्रीधारकों को दी तरजीह तो अनपढ़ों को भी दिया मौका.

नई दिल्‍ली:

हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) चुनाव: हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 प्रत्याशी बचे हैं. हिसार में सर्वाधिक 118 उम्मीदवार और पंचकूला में सबसे कम 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्‍मीदवारों में सबसे ज्‍यादा ग्रेजुएट कांग्रेस के पास हैं। वहीं कांग्रेस ने 1 अनपढ़ और 1 महज साक्षर उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बीजेपी ने 31 ग्रेजुएट, 10 मास्टर डिग्री धारी , 15 एलएलबी को टिकट दिया है. सीएम मनोहर लाल के सामने जजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक तेज बहादुर 10वीं पास हैं. आइए जानें कांग्रेस, बीेजपी, इनेलो और जजपा के प्रत्‍याशियों की शैक्षिक योग्‍यता के बारे में..

शिक्षा बीजेपी कांग्रेस इनेलो जजपा
अनपढ़ 0 1 1 0
10वीं से नीचे 0 5 8 13
10वीं पास 9 9 19 10
11वीं पास 0 1 1 1
12वीं पास 8 9 13 17
ग्रेजुएट 31 32 10 24
मास्टर डिग्री 10 4 7 4
एलएलबी 15 22 10 6
पीएचडी 0 3 0 1
एमबीबीएस व एमएस 3 0 2
बीएएमएस 3 0 0 0
डिप्लोमा 2 1 0 0
एमफिल 2 0 0 0