logo-image

गुजरात : गिर के जंगलो में शेर के अलावा यह शख्स भी है मशहूर, जिसके लिए चुनाव आयोग हर पांच साल में करता है यह काम

आपका एक वोट सरकार के लिए कितना अहम है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चुनाव आयोग गुजरात में गिर के जंगलों में रहने वाले एक शख्स जिनका नाम भारतदास है के लिए हर बार पोलिंग बूथ का निर्माण करता है.

Updated on: 23 Apr 2019, 06:00 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. आपका एक वोट सरकार के लिए कितना अहम है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चुनाव आयोग गुजरात में गिर के जंगलों में रहने वाले एक शख्स जिनका नाम भारतदास है के लिए हर बार पोलिंग बूथ का निर्माण करता है.

भारतदास ने मंगलवार को अपने मत का उपयोग करते हुए कहा, "सरकार इस मतदान केंद्र पर 1 वोट के लिए पैसा खर्च करती है मैंने मतदान कर दिया है और यहां 100% मतदान हुआ है.' भगवानदास ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि सभी लोगों से में अपील करता हूं कि वह अपने मत का प्रयोग करें और 100 प्रतिशत मतदान करें.