logo-image

अनोखा अभियान: वोटरों को खाने के बिल पर 50 फीसदी डिस्काउंट देगा यह रेस्टोरेंट

चेन्नई के क्लेरियन होटल ने यह छूट देने की घोषणा की है. यह छूट तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीट और 18 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को मिलेगी.

Updated on: 18 Apr 2019, 03:05 PM

चेन्नई:

चेन्नई के क्लेरियन होटल के अध्यक्ष ने गुरुवार को मतदाताओं को भोजन बिल पर 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीट और 18 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को मिलेगी. होटल के अधिकारी ने बताया कि हम उन अतिथियों को 50 फीसदी छूट का लाभ देंगे, जो मतदान का प्रमाण दिखाएंगे. यह छूट नाश्ता, दोपहर के भोजन और रात के खाने पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने किया मानहानि का केस, दोष साबित हुआ तो हो सकती है राहुल गांधी को 2 साल की सजा

उनके अनुसार मॉल के कुछ भोजनालयों में भी मतदाताओं के लिए छूट की पेशकश की गई है. सुबह 7 बजे से जारी मतदान में करीब 5.8 करोड़ मतदाता लोकसभा के 822 और विधानसभा चुनाव के 269 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें: कहीं 'घर-वापसी' तो कहीं 'प्रायश्चित', हवा देख रंग बदलते इन नेताओं के तर्क हैं निराले