logo-image

सिद्धू के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- बांटने की राजनीति कांग्रेस के DNA में

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कटिहार में दिया बयान उन पर भारी पड़ सकता है. बीजेपी चुनाव आयोग से सिद्धू की शिकायत करेगी.

Updated on: 16 Apr 2019, 05:14 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कटिहार में दिया बयान उन पर भारी पड़ सकता है. बीजेपी चुनाव आयोग से सिद्धू की शिकायत करेगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सिद्धू के बयान पर पलटवार किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कल प्रियंका जी ने राष्ट्रवाद की नसीहत दी थी, प्रियंका जी अपनी पार्टी की विरासत को भूली हैं.आज कांग्रेस के एक नेता (सिद्धू) ने 64 प्रतिशत माइनोरिटी की बात कही है, ये कौन सी नसीहत है और ये कैसे राष्ट्र को मजबूत कर रहे हैं:, बांटने की राजनीति कांग्रेस के DNA में है.'

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राष्ट्रवाद की नसीहत देने वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि तीन तलाक का विरोध कांग्रेस क्यों कर रही है. प्रियंका जी भी महिला हैं और उनकी माता जी भी महिला हैं. लेकिन जब नारी सम्मान की बात होती है तो कांग्रेस राज्यसभा में विरोध क्यों करती है.

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बोले- नामदारों की मानसिकता सल्तनत वाली, लोगों को अपना गुलाम समझते हैं

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमारी सोच बहुत साफ है जो अपनी आस्था के कारण प्रताड़ित होकर आते है उनको हम संरक्षण देंगे. लेकिन जो भारत में गलत तरीके से घुसने की कोशिश करता है उसका हम विरोध करते हैं.'