logo-image

गोरखपुर से रविकिशन को मिला टिकट, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

गोरखपुर से रविकिशन को मिला टिकट, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Updated on: 15 Apr 2019, 03:50 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी (BJP) ने गोरखपुर से भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन को टिकट दिया है. साथ ही प्रतापगढ़ सीट से संगम लाल गुप्ता को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने सोमवार को यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. सपा से बीजेपी में शामिल हुए गोरखपुर के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को संतकबीर नगर से उम्मीदवार बनाया गया. विधायक से मारपीट के मामले में चर्चा में आए संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है. वहीं, भदोही से रमेश बिंद को उतारा गया है. यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया.

इसके अलावा ही यूपी की आंबेडकर नगर सीट से मुकुट बिहारी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया.