logo-image

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 : राजस्थान में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

लोकसभा के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.

Updated on: 24 May 2019, 02:13 AM

नई दिल्ली:

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: लोकसभा (Rajasthan lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है. राजस्थान (Rajasthan assembly election results 2019) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ही प्रमुख पार्टियां हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कुल 25 सीटों पर बीजेपी (BJP) का कब्जा था, लेकिन उस समय राज्य में भी बीजेपी की सरकार थी. अब राजस्थान (Live election results Rajasthan) में कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में 25 सीटों पर क्लीन स्वीप करना बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किल है. हालांकि, लोकसभा चुनाव (election commission live result) के नजीते सुबह से आने शुरू हो जाएंगे. इस बार चुनाव में जिन नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों के बेटे-बेटियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है उनमें वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) और दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) प्रमुख हैं. वैभव गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र हैं, जबकि दुष्यंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बेटे हैं.

राजस्थान की 25 सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए Watch- www.newsnationtv.com

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates Watch www.newsnationtv.com

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

Jaipur
लोकसभा चुनाव 2019
भाजपा के 8 उम्मीदवार 4 लाख से अधिक अंतर से आगे
भीलवाड़ा से सुभाषचंद्र बहेड़िया 6 लाख 10 हजार 93 मतों से आगे
चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी 5 लाख 54 हजार से आगे
राजसमंद से दीयाकुमारी 5 लाख 48 हजार 942 से आगे
पाली से पीपी चौधरी 4 लाख 77 हजार से आगे
झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह 4 लाख 53 हजार से आगे
अजमेर से भागीरथ चौधरी 4 लाख 12 हजार से आगे
गंगानगर से निहालचंद 4 लाख 6 हजार से आगे
उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा 4 लाख 5 हजार से आगे

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

जयपुर शहर लोकसभा सीट से रामचरण बोहरा करीब साढ़े 4 लाख से ज्यादा वोटों विजयी हुए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को हराया है. बोहरा को 8 लाख 28 हजार 525 वोट और ज्योति को 4 लाख 38 हजार 250 वोट मिले हैं. बोहरा ने एक बार फिर दर्ज की बड़ी जीत की है. हालांकि, अभी करीब 2 लाख वोटों की गिनती होना शेष है.

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी लाखों वोटों से आगे चल रही है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया की जीत तय है. देश में सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया हैं. सुभाष चंद्र बहेड़िया 607213 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से आईएनसी के प्रत्याशी राम पाल शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के जाट प्रत्याशी व किसान नेता भागीरथ चौधरी की जीत, सूबे के उद्योगपति कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला को बड़े अंतर से हराया, भाजपा में जश्न का माहौल है.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से 3 लाख 56 हजार मतों से दुष्यंत सिंह विजय रहे. उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को हराया है. इस सीट से वह लगातार चौथी बार विजय रहे.
































1 दुष्यन्त सिंह बीजेपी 725500 0 725500 63.93
2 प्रमोद शर्मा आईएनसी 369463 0 369463 32.56
3 बद्री लाल बीएसपी 11078 0 11078 0.98
calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

राजस्थान में भाजपा ने खोला खाता

राजस्थान में भाजपा ने खोला खाता है. भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने मारी बाजी.


















































1 सुभाष चन्द्र बहेड़िया बीजेपी 695493 0 695493 70.89
2 राम पाल शर्मा आईएनसी 250411 0 250411 25.53
3 शिवलाल गुर्जर बीएसपी 11936 0 11936 1.22
4 पवन कुमार शर्मा रटोरप 9877 0 9877 1.01
5 NOTA एनओटीए 13315 0 13315 1.36
calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, अब जब पीएम नरेंद्र मोदी का काम देश ने देखा है तो एक मजबूत विकल्प देश के हर कोने और राज्य को दिखाई दे रहा है. अब भारत पुरानी राजनीति की ओर नहीं जाएगा और बहुत तेज गति से तरक्की करेगा. हमने देशभक्ति और राष्ट्रभाव के विचार से देश की सेवा की है. देश के हर नागरिक को मजबूत करने का काम किया है. हमने जब पहली बार सत्ता में आए थे तो देश के हर नागरिक की श्रद्धाभाव से सेवा की थी, इसलिए दोबारा बीजेपी की सरकार बन रही है.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

झुंझुनू लोकसभा सीट से भाजपा के नरेंद्र कुमार 100300 मतों से आगे नरेंद्र खीचड़ ने जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. नरेंद्र कुमार ने कहा कि जनता और भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, इसलिए भारी बहुमत से भाजपा विजयी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में जीत के बाद विकास की गंगा बहाएंगे, जबकि अभी 7 लाख मतों की गिनती बाकी है. 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 1 लाख 40 हजार से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

जयपुर से भाजपा के प्रत्याशी रामचरण बोहरा 82 हजार और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 1 लाख 10 हजार से वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 75 हजार से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

जोधपुर से भाजपा के गजेन्द्रसिंह शेखावत 43650 मतों से आगे हैं. वहीं, अलवर सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने एक लाख का आंकड़ा छुआ, जबकि भवर जितेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा की 90 हजार की लीड कर रही है. जीत के करीब भाजपा पहुंच चुकी है. राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 89896 मतों से आगे हैं.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

पाली बीजेपी के उम्मीदवार पीपी चौधरी 97772 मतों से आगे चल रहे हैं. चौथे चरण में भरतपुर से बीजेपी की रंजीता कोली 44000 वोटों से आगे चल रही हैं. राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 85794 मतों से आगे हैं.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से 59800 मतों से कांग्रेस के प्रमोद शर्मा से भाजपा के दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

पाली से बीजेपी के उम्मीदवार पीपी चौधरी 80587 मतों से आगे चल रहे हैं. राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 56808 मतों से आगे हैं.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

झुंझुनूलोकसभा बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को मिले 42910 मत


कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को मिले 63485 मत मिले


भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार 21275 मतों से आगे

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल 56889 हजार वोटों और बाड़मेर से भाजपा के कैलाश चौधरी 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 74226 वोटों से आगे चल रहे हैं. झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खीचड़ 20048 वोटों से आगे हैं.झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र 55 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भागीरथी चौधरी 50163 मतों से आगे चल रहे हैं. दौसा से बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीना की बढ़त 10 हजार के पार है. दूसरे राउंड में बीजेपी से 10 हजार आगे है.

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

अलवर लोकसभा सीटे से बीजेपी 20 हजार वोटों से आगे चल रही है.


कांग्रेस 16864


भाजपा 37038


बसपा 2002


 

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से 31142 वोटों से आगे चल रहे हैं. भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेडिया 140034 मतों से आगे हैं.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

जोधपुर लोकसभा सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 28 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहां से गजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

चूरू से भाजपा के राहुल कस्वां 36 हजार वोटों से आगे हैं. चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 62 हजार से आगे हैं. अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के भागीरथी चौधरी 39320 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

भरतपुर से भाजपा की रंजीता कोली 17000 वोटों से आगे चल रही है. राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 46436 मतों से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेंद्र कुमार खीचड़ 9885 वोटों से आगे हैं. टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के नतीजे- कांग्रेस प्रत्याशी नारायण मीणा को मिले. अब 47309 मत जबकि भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया को मिले 55146 मत, अब तक पूरी हो चुकी दो राउंड की मतगणना.

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया 93991 मतों से आगे चल रहे हैं. 


अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी 12329 वोटों से आगे चल रही है. 


कांग्रेस- 12880


भाजपा- 25209


बसपा- 1581


 

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 38112 मतों से आगे चल रही हैं. जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 58270 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

जयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा 7 हजार से आगे चल रहे हैं. राजस्थान- चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी 50,000 से अधिक मतों से आगे हैं. लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया 40256 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौड़ करीब 50 हजार से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

राजस्थान में एनडीए सभी 25 सीटों आगे चल रही है. राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. सभी 25 सीटों भाजपा और सहयोगी आगे हैं. 24 पर बीजेपी और 1 सीट नागौर पर भाजपा के सहयोगी रालोपा आगे है.

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 46715 वोटों से आगे चल रहे हैं. अजमेर लोकसभा से भाजपा के भागीरथी चौधरी 30550 मतों से आगे हैं. 

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

झुंझुनू विधानसभा से बीजेपी 6442 वोट आगे है. गंगानगर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी आगे, पहले राउंड में आठ विधानसभाओ में भाजपा प्रत्याशी लगभग 25 हजार वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

9.30 बजे तक के रूझान- BJP 23, Congress 1 और others 1 सीटें आगे चल रही है.

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर : गंगानगर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी आगे,पहले राउंड में आठ विधानसभाओ में भाजपा प्रत्याशी लगभग 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 50 हजार से आगे हैं.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

बाड़मेर में 9 हजार वोटों से भाजपा आगे चल रही है. टोंक के पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी 14346 वोटों और सुखबीर सिंह जौनापुरिया से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया 28843 मतों से आगे चल रहे हैं. बाड़मेर,9 हजार से भाजपा आगे है. पहले राउंड में वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं. 


 

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना जारी है. भाजपा के राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने बनाई बढ़त.  26,200 मतों से हुए कांग्रेस की कृष्णा पुनिया से आगे हैं. राजसमन्द भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी काग्रेस प्रत्याशी देवकीनन्दन गुर्जर से 27188 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

जयपुर ग्रामीण की विधानसभा जमवारामगढ़ क्षेत्र में ईवीएम में आई खराबी को ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया जा रहा है. अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 30256 मतों से आगे, आठो विधानसभा में भाजपा आगे चल रही है.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

दौसा- पहले राउंड में बीजेपी करीब 5000 वोटों से आगे चल रही है. झुंझुनू लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेंद्र कुमार  5431 वोटों से और जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 40909 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 41617 वोटों से आगे हैं. बांसवाडा से 2 राउंड में bjp आगे है और गढ़ी विधानसभा की गिनती जारी है.

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 25918 मतों से आगे, आठों विधानसभा में भाजपा आगे है.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान में सभी 25 सीटों पर एनडीए आगे है. 24 पर बीजेपी और 1 पर एनडीए आगे है.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर : गंगानगर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी आगे,पहले राउंड से पहले आठ विधानसभाओ में भाजपा प्रत्याशी लगभग दस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. भीलवाड़ा- भाजपा के सुभाष बहेड़िया भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 14413 वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 19848 मतों से आगे, आठों विधानसभा में भाजपा आगे है. झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से भाजपा के दुष्यंत सिंह करीब 9224 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 30185 वोटों से आगे चल रहे हैं. झुंझुनू लोकसभा चुनाव का पहला राउंड पूरा हुआ. पहले राउंड में भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खीचड़ 431 वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

राजसमन्द लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी 9407 वोट से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

कोटा के पहले राउंड में कोटा-बूंदी से भाजपा के ओम बिड़ला 3405 मतों और जालोर से भाजपा के देवजी पटेल 18493 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

 राजस्थान में BJP 22, Congress...2, Others 1 आगे चल रही है. Congress leading in Jodhpur and Bharatpur as of now...RLP leader Hanuman Beniwal leading in Nagaur.. He's a BJP supported candidate...BJP did not contest election from Nagaur..BJP contested on 24, Congress contested on 25

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

उदयपुर-18 हजार से बीजेपी आगे है. अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 17626 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

कोटा बूंदी से भाजपा के ओम बिड़ला और जोधपुर 1799 से शेखावत आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

जालोर से 14000 मतों की गणना


भाजपा देवजी पटेल 8039
कांग्रेस रतन देवासी 5546

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा


झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दुष्यंत सिंह 6726


कांग्रेस के प्रमोद शर्मा 1627


दुष्यंत सिंह आगे 5099

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा में मतगणना की औपचारिक शुरुआत के बाद प्रारंभिक चरण में भाजपा के सुभाष बहेड़िया 8234 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

12 हजार से बीजेपी आगे उदयपुर, चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 26209 से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

जालोर सीट- सिरोही संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल आगे, जालोर में 67555 मतों की गणना
भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल 38165, कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी 25322

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 13182 मतों से आगे

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

झालावाड़ बारां लोकसभा


बीजेपी के दुष्यंत सिंह 5517
प्रमोद शर्मा 1984


दुष्यंत सिंह 3533 वोटो से आगे

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 24 सीटों के रूझान. इनमें से बीजेपी 22 पर आगे चल रही है.

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

Rajasthan में BJP 23, Congress 1, Others..1 आगे हैं.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

श्रीगंगानगर :  सूरतगढ़ विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल 1610 वोटों से और टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

उदयपुर लोकसभा सीट पर 10,000 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है. 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट अपडेट : भाजपा के भागीरथी चौधरी 6818 मतों से आगे चल रहे हैं. बाड़मेर-जैसलमेर रुझान 1833 फास्ट राउंड कैलाश भाजपा आगे हैं. 


बीजेपी दुष्यंत सिंह को मिले 4025 वोट
कांग्रेस के प्रमोद शर्मा को मिले 2054 वोट
दुष्यंत सिंह 1971 वोटो से आगे

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

उदयपुर से बीजेपी प्रत्याक्षी अर्जुन मीणा 8000 मतों से और चित्तौड़गढ़-भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जोशी 8380 से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे के रूझान: जालोर से 14000 मतों की गणना


भाजपा देवजी पटेल 8039कांग्रेस रतन देवासी 5546

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे के रूझान

सुबह 9 बजे के रूझान : जयपुर ग्रामीण फुलेरा विधान सभा से पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं. 2331 मतों से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगे हैं. पहले राउंड में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 5821 मत मिले तो वही कृष्णा पूनिया को 3490 मत मिले हैं.

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

राजस्थान में बीजेपी 23, कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रही है. यह केवल शुरुआती रुझान हैं. जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत 100 वोट से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

जयपुर सीटे से कांग्रेस के ज्योति खंडेलवाल आगे चल रहे हैं. हालांकि, ये रूझान 8.45 बजे तक के हैं. बाकी सीटों पर भी काउंटिंग शुरू हो गई है.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान की 25 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. यहां बीजेपी 20, कांग्रेस 1 और अन्य पर 1 पर आगे चल रही है. अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

सुबह 8.30 बजे तक के रूझान में बीजेपी 18 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. जल्दी ही बाकी सीटों के भी रूझान आने लगेंगे. पल-पल के अपडेट के लिए देखते रहे www.newsstate.com

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

राजस्थान की 25 में से 2 सीटें बीजेपी आगे चल रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही बाकी सीटों के भी रूझान आने शुरू हो जाएंगे. 

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. राजस्थान के 25 सीटों के लिए रूझान आने लगे हैं. वीवीपैट की गिनती शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 लाख पोस्टर बैलेट हैं, जिसकी गिनती शुरू हो गई है. 

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. 

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. 

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. 

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

ये करते हैं वोटों की गिनती

काउंटिंग (Counting) से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होते हैं. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाती हैं. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की जाती है.

calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में 12 सीटों पर हुआ था मतदान

दूसरे चरण में शामिल 12 लोकसभा क्षेत्रों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर है.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

दो चरणों में हुआ था मतदान

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए कुल 249 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. राज्य में चुनाव दो चरण में हुए हैं. राज्य की 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को, जबकि 12 सीटों के लिए छह मई को मतदान हुआ था. 

calenderIcon 06:08 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

calenderIcon 05:56 (IST)
shareIcon

जानें क्या है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन है. काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.

calenderIcon 04:58 (IST)
shareIcon

2014 में बीजेपी को 55.6 फीसद वोट मिले थे लेकिन इस बार उसे करीब साढ़े 3 फीसद कम वोट मिलने का अनुमान है. इसबार उसे केवल 52 फीसद ही वोट मिल रहे हैं.

calenderIcon 04:58 (IST)
shareIcon

बीजेपी को 2 से 4 सीटों का नुकसान हो रहा है. पिछली बार बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्‍जा जमाया था.

calenderIcon 04:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की बात करें तो उसे 36 फीसद वोट मिलने का अनुमान है, जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में उसे 30.7% वोट मिले थे जो बढ़कर 36 फीसद होने का अनुमान है.

calenderIcon 04:56 (IST)
shareIcon

2014 में 25 लोकसभा क्षेत्र वाले राज्य राजस्थान में पिछली बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच था. 2014 में टाइम्स नाउ- ओआरजी के सर्वे ने राजस्थान में बीजेपी को 10 सीट पर जीतने का दावा किया था. वहीं कांग्रेस को लेकर सर्वे का मानना था कि पार्टी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी जबकि 1 सीट पर अन्य दल का कब्जा होगा. 

calenderIcon 03:52 (IST)
shareIcon

राजस्थान में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा हो सकता है. एग्जिट पोल में मोदी का जादू दिखा रहा है.  

calenderIcon 02:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती है. 23 मई को आने वाले नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सभी 25 सीटें जीतती हैं तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी.

calenderIcon 02:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान में एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. यहां राज्यों की कुल 25 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को करीब 23 से 25 सीट जीतने की उम्मीद है.