logo-image

Rajasthan Exit Polls Result : इस बार राजस्‍थान में BJP को कितनी सीटों का नुकसान, जानेंं यहां

बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार क्‍लीन स्‍वीप करती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी को 2 से 4 सीटों का नुकसान हो रहा है.

Updated on: 19 May 2019, 10:01 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (rajasthan exit poll results 2019) में इस बार राजस्‍थान में बीजेपी को नुकसान हो रहा है. बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार क्‍लीन स्‍वीप करती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी को 2 से 4 सीटों का नुकसान हो रहा है. पिछली बार बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्‍जा जमाया था.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को ऑक्‍सीजन

2014 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य से पूरी तरह से साफ हो चुकी थी. इस बार उसे 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है जो उसके लिए ऑक्‍सीजन से कम नहीं है.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

2 से 4 सीटों का नुकसान

पिछले लोकसभा चुनाव नतीजे सामने आए तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया। बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार बीजेपी को 21 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

2 फीसद लोगों की पसंद NOTA

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 10 फीसद वोट अन्‍य को मिल रहे हैं जबकि 2 फीसद लोग नोटा की ओर जा रहे हैं.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के वोट बढ़े

जहां तक कांग्रेस की बात करें तो उसे 36 फीसद वोट मिलने का अनुमान है, जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में उसे 30.7% वोट मिले थे जो बढ़कर 36 फीसद होने का अनुमान है.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

इस बार घट गई बीजेपी की लोकप्रियता

पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में बीजेपी को 55.6 फीसद वोट मिले थे लेकिन इस बार उसे करीब साढ़े 3 फीसद कम वोट  मिलने का अनुमान है.  इस बार उसे केवल 52 फीसद ही वोट मिल रहे हैं. 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम




























                               राजस्‍थान कुल सीटें: 25
पार्टी सीटें वोट शेयर
भाजपा 25 56%
कांग्रेस 0 31%
अन्य 0 13%
calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

नतीजों में कांग्रेस का सफाया
जब चुनाव नतीजे सामने आए तो BJP ने कांग्रेस का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया. बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 के करीब सभी एग्जिट पोल बीजेपी को 22 से 23 सीट जीतने का दावा कर रहे थे. वहीं न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने बीजेपी के 24 सीट जीतने का दावा किया जो लगभग सही साबित हुआ था.


अबकी बार किसकी सरकार देखिए सबसे सटीक Exit Poll सिर्फ News Nation और News State पर

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने बीजेपी को 24 सीटें दी थी. कांग्रेस को लेकर सर्वे का दावा था कि पार्टी 1 सीट पर सिमट जाएगी. वहीं हेडलाइंस टुडे सिसरो के सर्वे ने बीजेपी को 23 तो कांग्रेस को 2 सीटें जीतने की बात की थी.


अबकी बार किसकी सरकार देखिए सबसे सटीक Exit Poll सिर्फ News Nation और News State पर

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 22, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट पर जीत रहे थे, जबकि सी-वोटर्स इंडिया टीवी ने बीजेपी को 22 सीटें जीतने का दावा किया था.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

2014 के लाेकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस के सर्वे में राजस्थान में बीजेपी 23 और कांग्रेस 2 सीटों पर जीत रही थी. सर्वे के अनुसार कांग्रेस 2 और अन्य दल 1 सीट पर विजयी हो रही थी.