logo-image

राजा भैया ने प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर अपनी पार्टी से उतारे दो प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Updated on: 23 Mar 2019, 01:44 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजा भैया ने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल और कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें ः पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा ब्‍लॉग, शहीदों और लोहिया को याद किया और कांग्रेस पर हमला बोला

इससे पहले चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को 'फुटबॉल प्लेयर' चुनाव चिह्न् आवंटित किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. पिछले चार लोकसभा चुनाव में शैलेंद्र कुमार को कौशांबी से राजा भैया का समर्थन प्राप्त था. वर्ष 1997, 2004 व 2009 में शैलेंद्र कुमार कौशांबी से सांसद थे, जबकि अक्षय प्रताप सिंह 2004 में प्रतापगढ़ से सांसद रह चुके हैं. गौरतलब है कि राजा भैया ने 30 नवंबर 2018 को अपनी पार्टी के गठन की घोषणा की थी. पूर्व मंत्री की पार्टी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.