logo-image

first Time Voters से प्रधानमंत्री मोदी ने की ये प्रार्थना

पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, अपना वोट देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को समर्पित कर सकते हैं

Updated on: 09 Apr 2019, 05:11 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से प्रार्थना की है. उन्होंने युवाओं से निवेदन करते हुए कहा कि बहुत सोच समझकर वोट दें. उन्होंने कहा कि आप अपना वोट देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को समर्पित कर सकते हैं. आपका पहला वोट किसी गरीब को अपना घर दिला सकता है. अस्पताल में मुफ्त में ईलाज करा सकता है. आपका यह वोट गरीब को समर्पित हो सकता है.

बता दें कि इसबार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. पहला चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. पहला चरण के लिए मंगलवार चुनाव प्रचार के लिए अंतिम तिथि है. 23 मई को मतगणना होगी. उसी दिन देश को फिर से नया प्रधानमंत्री मिलेगा. मंगलवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं. 11 अप्रैल को मतदाता पोलिंग बूथ पर जाकर अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां कई जगहों पर रैली की. पीएम नरेंद्र मोदी और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के कई जगहों पर संयुक्त रैली किए. औसा, लातूर और महाराष्ट्र में वो रैली को संबोधित किए. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में रैली को संबोधित किए.