logo-image

देश से कांग्रेस के विचार को मिटा देना चाहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं. हम आपको समझाने के लिए लड़ेंगे.

Updated on: 16 Apr 2019, 12:05 PM

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को रैली करने केरल के कोल्‍लम पहुंचे. वहां जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मैं आमतौर पर उत्तर भारत के अमेठी से चुनाव लड़ता हूं, लेकिन इस बार मैंने केरल से लड़कर दक्षिण भारत को एक संदेश देने का विकल्प चुना. राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधनों में कहते रहते हैं 'कांग्रेस मुक्‍त भारत'. वे देश से कांग्रेस को मिटा देना चाहते हैं. कांग्रेस के विचार को मिटा देना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं. हम आपको समझाने के लिए लड़ेंगे. आप 'गलत हैं. हम आपको इस चुनाव में हरा देंगे, लेकिन हम आपके खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा, मैं दक्षिण भारत के लोगों को संदेश देना चाहता था कि भारत सिर्फ एक पर्सपेक्‍टिव नहीं है, एक विचार नहीं है. भारत विविधताओं का देश है. यहां लाखों-करोड़ों दृष्‍टिकोण हैं और वे सभी हमारे लिए महत्‍वपूर्ण हैं.