logo-image

भारी बढ़त के बाद पीएम नरेंद्र की पहली प्रतिक्रिया, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत

भारी बढ़त के बाद पीएम नरेंद्र की पहली प्रतिक्रिया, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत

Updated on: 23 May 2019, 03:03 PM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनावों में भारी बढ़त की ओर अग्रसर बीजेपी और एनडीए के नेता पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक ट्वीट में उन्‍होंने इस जीत को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास के साथ जोड़ते हुए इसे विजयी भारत के समकक्ष करार दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मजबूत भारत के लिए काम करेंगे. भारी बढ़त मिलने के बाद प्रधानमंत्री और बीजेपी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 

बीजेपी की धुर विरोधी और पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच वाकयुद्ध चरम पर था. इसके अलावा जम्‍मू कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इसके अलावा विदेशों से भी प्रधानमंत्री के लिए बधाई संदेशों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. श्रीलंका और इजरायल के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं.