logo-image

Pulwama Attack का हिसाब होकर रहेगा, राजस्‍थान के टोंक में बोले पीएम नरेंद्र माेदी

टोंक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का चुनाव क्षेत्र है और वह गुर्जर (Gujjar) बहुल इलाका माना जाता है.

Updated on: 23 Feb 2019, 04:13 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजस्‍थान (Rajasthan) के टोंक में रैली करने जा रहे हैं. टोंक सचिन पायलट (Sachin Pilot) का चुनाव क्षेत्र है और वह गुर्जर (Gujjar) बहुल इलाका माना जाता है. टोंक (Tonk) से लोकसभा के दो क्षेत्र जुड़ते हैं, एक टोंक और दूसरा सवाई माधोपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विजय संकल्प रैली करेंगे. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर सुधांशु, संगठन महामंत्री वी.सतीश,गुलाबचंद कटारिया सहित कई दिग्गज बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. टोंक में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी नजर बनाई हुई है, लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लाइव अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ .....

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है, बड़ी बड़ी बातें करने वालों ने अपने वादे नहीं निभाएः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री ने कहा- हम आतंक को कुचलना जानते हैं, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और हम मानवता के दुश्‍मनों के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

वनस्‍थली में अटल इनोवेशन सेंटर बना है, जिसमें बेटियां रिसर्च से जुड़ी हुई हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

आपने साढ़े चार साल पहले यह सरकार बनाई और हमने गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

क्‍या कोई सोच  सकता था कि एक रुपये महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर गरीबों को 2 लाख का बीमा मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ, क्‍योंकि मोदी है मुमकिन हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

हम लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि मोदी है मुमकिन है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

हमारे देश में गरीबों को घर देने की योजनाएं भी कई दशकों से चलती रही, एक-एक घर बनने में तीन साल लग जाते थे, देश के हर 2022 तक पक्‍का घर देने की दिशा में हम हर गति से आगे बढ़ रहे हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

यह काम इसलिए हुआ क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है, ऐसी सरकार आई है जो गरीब की रसोई से धुआं खत्‍म करने का काम हमने कर दिखाया, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के फौजी भाइयों को याद होगा कि कैसे वन रैंक वन पेंशन के नाम पर झूठे दिलासे दिए गए, 500 करोड़ रुपये की बातें करके कहा गया कि यह लागू हो जाएगा, आज जवानों के नाम पर आंसू बहाने वालों को यह शोभा नहीं देताः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

किसानों के हित में अब कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है, जो गायों की सुरक्षा के लिए सहायक सिद्ध होने वाला है, इसके लिए 500 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के लगभग 50 लाख ऐसे किसान परिवार को इसका लाभ मिलेगा, जिसके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, उसको लाभ मिलेगा, किसान को छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं पसारना होगाः पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

किसान सम्‍मान निधि का पैसा अब हर साल मिलेगा, कांग्रेस की कर्जमाफी से तुलना करूं तो आने वाले दस साल में साढे़ सात लाख करोड़ रुपया किसानों के जेब में सीधा जाएगा. यह तो अभी शुरुआत हैः पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

कर्जमाफी का लाभ 20 से 25 किसानों को ही मिलता है, हमने जो योजना बनाई, उससे देश के औसतन 100 में से 90 किसानों को लाभ मिलने वाला हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हमने किसानों से डेढ़ गुना एमएसपी देने का वादा किया था, जो पिछले साल ही दिया जा चुका है, अब हम किसान सम्‍मान निधि योजना लाए हैं, यह वैसी योजना नहीं है जो कांग्रेस हर दस साल पर लाती है, हर चुनाव से पहले कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ः किसानों को बरगलाने का इनका तरीका शुरू से ऐसा ही रहा है. उन्‍होंने जो किया उसका फल मिलेगा, हमारी सरकार जो वादा करती है उसे निभाती भी है. 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- उनके कैलेंडर में दस दिन तो पूरे होते ही नहीं हैं. क्‍या वादे के मुताबिक कर्जमाफी हुई क्‍या, दस दिन का वादा किया था. हमारे नेता गुलाब सिंह कटारिया बोल रहे थे- कांग्रेस में हिम्‍मत है तो आंकड़े जारी करे. बड़ी बड़ी बातें करने वालों ने अपना वादा निभाया क्‍या. 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदीः मुझे उनलोगों पर अफसोस होता है जो भारत में रहते हुए पाकिस्‍तान की भाषा बोलते हैं, ये वहीं लोग हैं, जो पाकिस्‍तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ, ये वहीं लोग हैं जो मुंबई हमलों के गुनहगारों को जवाब देना भी नहीं जानते. इसी राजस्‍थान में इन्‍हीं लोगों ने कहा था- अगर सत्‍ता में आए तो दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे 

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं आतंक का दुनिया भर में दाना-पानी बंद करने में जुटा हूं

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नवाज शरीफ कहते थे, मैं पठान का बच्‍चा हूं, जो बोलता हूं वो करता हूं, मैं पीछे नहीं हटूंगा. 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

टोंक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीद जवानों को नमन किया और जवानों की इस बात के लिए प्रशंसा की कि 100 घंटे के भीतर ही हमलावरों को मार गिराया गया. 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के टोंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.