logo-image

NN Opinion poll: गुजरात में 26 में से बीजेपी को 21 सीटें, 5 सीटों का हो सकता है नुकसान

11 अप्रैल से 19 मई तक चुनावी महापर्व चलेगा, लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे.

Updated on: 06 Apr 2019, 06:26 AM

नई दिल्ली:

इस बार देश की बागडोर किसके हाथों में जाएगी इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनावी महापर्व चलेगा, लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे. इससे पहले सबके मन में सवाल यह उठ रहा है कि अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन (News Nation) ने अपने सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल में जनता का मूड जाना. ग्राउंड पर पहुंचे न्यूज नेशन ने चुनाव को लेकर जनता का मिजाज जाना. आइए जानते हैं कि इस बार गुजरात की जनता किसकों सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना चाहती है.

लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा?

  • मंहगाई-18%
  • प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार-18%
  • नोटबंदी-GST-15%
  • रोजगार- 14%
  • भ्रष्टाचार- 8 %
  • खेती किसानी से जुड़े मुद्दे- 6%
  • बिजली पानी सड़क- 5%
  • महिला सुरक्षा/ कानून व्यवस्था- 4%
  • राम मंदिर- 3%
  • अन्य- 7%
  • वहीं 2 % लोगों ने कह नहीं सकते को चुना

भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए सबसे उपयुक्त नेता कौन है?

गुजरात के लोगों से जब हमने पूछा की उनके हिसाब से प्रधानमंत्री पद के लिए कौन सा नेता उपयुक्त है तो इस पर 61% लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना, 30 % लोगों ने राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री बनाने की बात कही. 3% लोगों ने अन्य के लिए चुनाव किया तो वहीं 6% लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.


क्या आप अपनी राज्य सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं?

इस सवाल के जवाब पर 49 % लोगों ने हां कहा, 40% लोगों ने नहीं का चुनाव किया वहीं 11% लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.


क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं? क्या महंगाई पर नियंत्रण

गुजरात के लोगों से जब हमने पूछा कि क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से आप संतुष्ट है तो इस पर 51 % लोगों ने हां को चुना, 43% लोगों ने नहीं को चुना वहीं 6 % लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.


क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में रोजगार के नए अवसर मिले

रोजगार के नए अवसर के सवाल पर यहां के लोगों में 50 % ने हां का चुनाव किया, 44% प्रतिशत लोगों ने नहीं का चुनाव किया वहीं 6% लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.


क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल करने पर गुजरात के लोगों में 55 % लोगों ने हां को चुना, 39% लोगों ने नहीं को चुना वहीं 6 % लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान के सवाल पर गुजरात के लोगों में 70 % जनता ने हां कहा, 24% ने नहीं वहीं 6% लोगों ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.


क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

बीजेपी सरकार में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के मामले पर 60 % लोगों ने हां 30% लोगों ने नहीं वहीं 10% ने कह नहीं सकते का चुनाव किया.

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं? किसानों की आय बढ़ी

किसानों की आय बढ़ाने के मामले पर गुजरात की जनता में 47 % लोगों ने हां 41% लोगों ने नहीं वहीं 12% लोगों ने कह नहीं सकते का चुना.

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? अर्थव्यवस्था की मजबूती

गुजरात की जनता से जब हमने इस सवाल का जवाब मांगा तो 53% लोगों ने हां कहा, 36% लोगों ने नहीं तो वहीं 11% लोगों ने कह नहीं सकते को चुना.

क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं ? कुल मिलाकर केंद्र सरकार का कामकाज

इस सवाल के जवाब में गुजरात की जनता में 51% लोगों ने हां तो 37 % लोगों ने नहीं वहीं 12 % लोगों ने कह नहीं सकते का चुना.

आपको क्या लगता है कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा ?

जब हमने गुजरात की जनता से नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था पर नुकसान को लेकर पूंछा तो वहां की जनता में 56% लोगों ने हां को चुना, 33% लोगों ने नहीं को चुना वहीं 11% लोगों का मानना था कि कह नहीं सकते.

आपको क्या लगता है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार कम हुआ है या बढ़ा है ?

इस सवाल के जवाब पर 46 % लोगों ने कहा कम हुआ है, 42 % लोगों ने माना बढ़ा है वहीं 12% लोगों का कहना है कि कह नहीं सकते.