logo-image

कांग्रेस का नया धमाका, पुरुषों के नहीं महिलाओं के खाते में जाएंगे 7200 रुपये

कांग्रेस का नया धमाका, पुरुषों के नहीं महिलाओं के खाते में जाएंगे 7200 रुपये

Updated on: 26 Mar 2019, 11:00 AM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच सोमवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोगों से बड़ा वादा किया था. राहुल गांधी ने देशभर के 20 फीसद परिवारों को सालभर में 72 हजार रुपये देने का वादा किया और कहा- कांग्रेस सत्‍ता में आई तो न्‍यूनतम आय गारंटी स्‍कीम लागू करेगी. उस वादे पर आज यानी मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 72 हजार रुपये महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे.

एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार बनीं तो कोई सब्‍सिडी खत्‍म नहीं होगी. उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम न्‍याय स्‍कीम के पक्ष में हैं या विरोध में बताएं.