logo-image

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने किया दावा, कहा- गौमूत्र से ठीक हुआ मेरा कैंसर

प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को टक्कर देती नजर आएंगी.

Updated on: 23 Apr 2019, 10:46 AM

नई दिल्ली:

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से एक बार फिर चर्चा में आ गई है. बीजेपी की गाय राजनीति को आगे बढ़ाते हुए प्रज्ञा ने अपने नामांकन से पहले गौमूत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि गौमूत्र से उनका कैंसर ठीक हुआ है. प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को टक्कर देती नजर आएंगी.

एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ने कहा, ' मैं कैंसर की मरीज थी और गौमूत्र के कारण ही उनका कैंसर ठीक हुआ है. गौमूत्र और पंचगव्य से बनी औषधियों की वजह से ही उनका कैंसर खत्म हो सका.'

इसके साथ ही उन्होंने बताया, 'पंचगव्य में गोबर, दही, गोमूत्र समेत 5 चीजें आती हैं. जिनकी वजह से शारीरिक बीमारी ठीक हुई है.'

ये भी पढ़ें: मुंबई हमले के शहीद हेमंत करकरे पर दिए विवादित बयान के बाद साध्वी पर मुकदमा दर्ज

प्रज्ञा ठाकुर अपना नामांकन आज जमा करेंगी. वह नामांकन जमा करने से पहले मंगलवार को 11 बजे भवानी चौक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. यहां से रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगी. इस रैली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, प्रभात झा, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सांसद आलोक संजर सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.