logo-image

Chhattisgarh Election Result Live: सरगुजा में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह जीतीं

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती जारी है.

Updated on: 23 May 2019, 12:09 PM

नई दिल्ली:

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है.  90 विधानसभा क्षेत्रों में 27 मतगणना केंद्रों में 5184 मतगणनाकर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. कम मतदान केंद्रों वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल और अधिक मतदान केंद्रो वाले क्षेत्रा की मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए हैं. लोकसभावार 14 से 22 राउंड में गणना होगी. लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे, जिसमें से 22,901 प्राप्त हो चुके हैं. जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गए थे, इसमें से 10,803 प्राप्त हो चुके हैं.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की

सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी के गुहा राम अजगले 64897 वोटों से आगे

जांजगीर चाम्पा: बारहवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा से गुहा राम अजगले 64897 वोटों से आगे


गुहा राम अजगले (बीजेपी)- 398113 वोट


रविशेखर (कांग्रेस)- 333216 वोट


दाऊ राम रतनाकर (बसपा)- 91751 वोट

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे


बीजेपी- 134460 वोट
कांग्रेस- 72836 वोट

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज आगे

बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज आगे


बीजेपी- 124515 वोट
कॉंग्रेस -144332 वोट

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी आगे

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी आगे


बीजेपी- 113992 वोट
कांग्रेस- 109660 वोट

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे

राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे


बीजेपी- 137072 वोट
कांग्रेस- 125168 वोट

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी आगे

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी आगे
बीजेपी- 126304 वोट
कांग्रेस- 79464 वोट

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव आगे

बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव आगे


बीजेपी- 87617 वोट
कांग्रेस- 71560 वोट

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

महासमुंद से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

महासमुंद से कांग्रेस उम्मीदवार आगे
बीजेपी - 78328 वोट
कांग्रेस- 90645 वोट

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

जांजगीर चाम्पा- बीजेपी की गुहाराम अजगले 31862 वोट से आगे

जांजगीर चाम्पा- बीजेपी की गुहाराम अजगले 31862 वोट से आगे


बीजेपी- 140469 वोट
कांग्रेस- 108607 वोट

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कोरबा- बीजेपी की ज्योतिनंद दुबे 10740 वोटों से आगे

कोरबा- बीजेपी की ज्योतिनंद दुबे 10740 वोटों से आगे.


बीजेपी- 54778 वोट
कांग्रेस- 44038 वोट

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

सरगुजा- बीजेपी की रेणुका सिंह 49646 से आगे

सरगुजा- बीजेपी की रेणुका सिंह 49646 से आगे.


बीजेपी- 189392
कांग्रेस- 139746

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

रायगढ़ में बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे

रायगढ़: बीजेपी की गोमती साय 30378 वोटों से आगे चल रही हैं.


बीजेपी- 251915
कांग्रेस- 221537

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी उम्मीदवार आगे

जांजगीर चाम्पा: बीजेपी से गुहाराम अजगले तीसरे राउंड में 25 हजार से आगे

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में BJP की बढ़त जारी

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में BJP की लगातार बढ़त जारी. भाजपा के ज्योतिनंद दुबे लगभग 12,999 मतों से ज्योत्सना महंत से आगे.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 2526 मतों से आगे.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

कांकेर में भाजपा प्रत्याशी 8097 मतों से आगे

कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी 8097 मतों से आगे.

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

महासमुंद में कांग्रेस के धनेंद्र साहू 1160 मतों से आगे

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के धनेंद्र साहू 1160 मतों से आगे हैं 

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

कांकेर में बीजेपी के मोहन मंडावी आगे

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंडावी 300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 5 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी 5475 वोटों से आगे

राजनांदगांव में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे अपने प्रतिद्वंधि कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू से 5475 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

कोरबा में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे

कोरबा में पहले राउंड में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 7548 मतों से आगे

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

दुर्ग में पहले राउंड की गिनती खत्म

दुर्ग में पहले राउंड की गिनती खत्म, बीजेपी के विजय बघेल करीब 2100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 4 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 4 और बीजेपी 6 सीट पर आगे

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी प्रत्याशी आगे

जांजगीर चाम्पा में बीजेपी से गुहाराम अजगले 3000 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

महासमुंद की चारों विधानसभाओं में कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग 2500 मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 3 और बीजेपी 5 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 3 और बीजेपी 5 सीट पर आगे

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

दंतेवाड़ा में मतों की गिनती शुरू

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतगणना स्थल छावनी के रूप में तब्दील.

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

दंतेवाड़ा में मतों की गिनती शुरू

दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मतगणना स्थल छावनी के रूप में तब्दील.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 5 और बीजेपी 4 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 5 और बीजेपी 4 सीट पर आगे

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, कांकेर से कांग्रेस के बीरेश ठाकुर, सरगुजा से कांग्रेस के खेलसाय सिंह, जांजगीर से बीजेपी के गुहाराम, बस्तर सीट से कांग्रेस के दीपक बैज आगे.

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर मतगणना शुरू

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर मतगणना हो रही है.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट पर आगे

छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी, अब तक रुझानों में कांग्रेस 3 और बीजेपी 1 सीट पर आगे