logo-image

Loksabha Election LIVE Updates : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर की पार्टी से बगावत

तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का किया ऐलान

Updated on: 30 Mar 2019, 09:34 PM

नई दिल्‍ली:

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अब खुलकर पार्टी से बगावत कर दी है. शनिवार की शाम तेज प्रताप के बंगले के बाहर जहानाबाद के कार्यकर्ता पहुंचे. जिस चन्द्रप्रकाश के लिए ये टिकट मांग रहे थे, दरअसल तेज प्रताप ने भी उनके लिए पहले ही मोर्चा खोल रखा था. तेजप्रताप ने जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश को मैदान में निर्दलीय उतारने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने जहानाबाद से विधायक सुरेंद्र यादव की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. जहानाबाद से आए आरजेडी कार्यकर्ताओं को तेजप्रताप ने चंद्रप्रकाश के नॉमिनेशन की तैयारी करने को कहा है.

यह भी पढ़ें - महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया शक्ति प्रदर्शन, बोलीं रीता जोशी प्रयागराज से भावनात्मक रिश्ता

चंद्रप्रकाश 24 अप्रैल को जहानाबाद से नामांकन करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि वे खुद नामांकन में मौजूद रहेंगे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुरेंद्र यादव पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं, इसलिए इस बार चंद्रप्रकाश जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया था इसके बावजूद वहां सुरेंद्र यादव का नाम घोषित किया गया. जबकि जनता चन्द्रप्रकाश के साथ हैं.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

अमित शाह नामांकन करने पहुंचे. साथ मे अरुण जेटली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी और ओम माथुर मौजूद हैं. मात्र एक गाड़ी लेकर पहुंचे हैं अमित शाह. राजनाथ सिंह के अलावा परिवार के लोग भी नामांकन में पहुंचे. 

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

निषाद पार्टी से गठबंधन के दौरान योगी बोले, कमजोर नहीं हुई BJP
2014 में 73 लोकसभा और 2017 में 325 विधानसभा सीटें जीती थीं. इस बार भी हम सबसे बड़े दल होंगे. BJP कमजोर नहीं हुई है. निषाद पार्टी समाजवादी पार्टी के गठबंधन से अलग हो गई. वो बेमेल गठबंधन था, तेल और पानी का कभी मेल नहीं होता.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा आज 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

वीरेंद्र सिंह BJP में शामिल
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेशाध्‍यक्ष महेंद्रनाथ पांडे की मौजूदगी में SP एमएलसी वीरेंद्र सिंह BJP में शामिल हुए. 6 बार विधायक और राज्य मंत्री रहे हैं वीरेंद्र सिंह. वे शामली जिले के रहने वाले हैं.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

भारत कुछ भी अच्‍छा करे तो हम खुश होते हैं कि नहीं होते, लेकिन ये नामदारों और उनके दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली देते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

खुद बेल पर हैं, जमानत पर न होते तो कहां होते: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

5 साल में मैं 30 बार अरुणाचल आया और वो लोग 30 साल में एक बार आते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

गरीबों के राशन के लिए इनलोगों ने क्‍या किया था, कौन खा गया था, इनकी ताकत इतनी है कि ये कहीं भी खा सकते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

हम आपकी भलाई के लिए काम करते हैं और वो अपनी मलाई के लिए काम करते हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

मैं अरुणाचल के हर सुख-दुख में शामिल हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

अरुणाचल प्रदेश महज राज्‍य भर नहीं है, बल्‍कि देश की ढाल है. दुर्भाग्‍य से देश के नामदारों ने न तो परवाह की और न ही आशाओं को मूर्त रूप दिया. पहली बार अरुणाचल को इस चौकीदार ने रेल मैप पर पहुंचाया: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

यहां प्रधानमंत्री 30 साल में एक बार आते थे और आपको ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो अब तक कई बार आ चुका. खुद को भाग्‍य विधाता समझने वाले लोग कितनी बार अरुणाचल प्रदेश आए हैं, इसी की तुलना करने से सब समझ आ जाएगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

आपका साथ मिला तभी 100 करोड़ रुपये की राशि यहां के युवाओं को लोन के रूप में दिया जा सका: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

आपका साथ मिला तभी हमारी सरकार अरुणाचल प्रदेश में 40 हजार लोगों को गैस कनेक्‍शन दे पाई, उनकी रसाेई से धुआं निकलना बंद हो गया, आपका साथ मिला एक लाख से अधिक टायलेट बनाए गए, आपका साथ मिला तभी अरुणाचल के करीब 3 लाख साथियों को पहली बार बैंक में खाते खुले : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

तीन विधायकों का निर्विरोध चुनाव कर आपने अपना इरादा जता दिया है. इसके लिए मैं अपना सर माथे लेता हूं. अपना 5 साल का हिसाब देने से पहले और दूसरों से हिसाब लेना है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लिए सौभाग्‍य लाने वाला है. देश आज यह भी देख रहा है कि 2019 के जनादेश में कैसे अपने इस चौकीदार को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है:  पीएम मोदी 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का भाषण 



calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

उधर अरुणाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी रैली कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

गांधीनगर में अमित शाह का रोडशो शुरू हो चुका है. 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

सपा ने कानपुर और गोरखपुर से उतारे प्रत्‍याशी
लखनऊ : सपा ने कानपुर लोकसभा सीट से राम कुमार और गोरखपुर सीट से रामभुआल निषाद को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है. निषाद पार्टी के सपा-बसपा गठबंधन से अलग होने के बाद सपा ने गोरखपुर सीट पर निषाद समाज का ही उम्मीदवार घोषित किया है. सपा-बसपा के समर्थन से गोरखपुर उपचुनाव में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की थी.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आज सभी नेता मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, मैं सभी का धन्‍यवाद करता हूं और गांधीनगर के मतदाताओं का हृदय से आभार जताकर नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं: अमित शाह 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री दोबारा बनने जा रहे हैं. गुजरात की 26 की 26 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डाल दीजिए : शाह 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में उजियारा लाने का काम हमारी सरकार ने किया है: शाह 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

आज मोदी देश का लाडला क्‍यों बना है, क्‍योंकि 70 साल तक देश की जनता जिस नेता को खोज रही थी, उसकी पूर्ति अब जाकर हुई है : शाह 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

आज देश का नेतृत्‍व कौन करेगा, यह मैं पूछता हूं तो हर जगह से एक ही आवाज आती है... मोदी...मोदी : शाह 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

25 साल तक चुनावी राजनीति में सफल रहा आपके आशीर्वाद से, आज मैं राज्‍यसभा का सदस्‍य हूं. पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी तो मैं जनता के बीच चला आया: अमित शाह 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

मेरे जीवन से बीजेपी को निकाल दो तो सिर्फ शून्‍य बचेगा : अमित शाह 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

मुझे 1982 के दिन याद आते हैं, इसी नारायणपुरा से बूथ अध्‍यक्ष के रूप में मैंने अपना काम शुरू किया था. भारतीय जनता पार्टी ने पोस्‍टर चिपकाने वाले को आज राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया है: अमित शाह 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

रैली में अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रकाश सिंह बादल, उद्वव ठाकरे, रामविलास पासवान, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विजय रूपानी,नितिन पटेल के साथ ही बीजेपी के नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

पहली बार अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह : हमारी सेना के जवानों ने अपने शौर्य से देश का मस्‍तक ऊंचा किया है. साढ़े पांच साल तक मैंने भी संगठन चलाया है, लेकिन जो काम अमित शाह ने साढ़े 4 साल में किया है वो किसी ने नहीं किया है. अब भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह : जब भारत ने पाकिस्‍तान के टुकड़े किए थे, तब भारत की संसद में खड़े होकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री की तारीफ की थी, अब बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ क्‍यों नहीं की जा सकती. 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह अमित शाह के नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे है. 

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी और निषाद पार्टी का होगा गठबंधन
लखनऊ : बीजेपी से निषाद पार्टी के गठबंधन का एलान होगा. सीएम योगी की मौजूदगी में आज इसका औपचारिक एलान होगा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 11:30 बजे इसकी घोषणा होगी. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

उद्धव ठाकरे से गले मिले अमित शाह और प्रकाश सिंह बादल के पैर छुए

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्‍यार्पण किया. दोपहर बाद 12:39 बजे नामांकन दाखिल करेंगे 

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मदुरै एयरपोर्ट के बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र छपे होने को लेकर जवाब मांगा है. मंत्रालय को आज ही अपना जवाब दाखिल करना होगा. 



calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस भेजकर पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र छपे रेलवे टिकट को लेकर जवाब तलब किया है. रेल मंत्रालय से इस बारे में आज ही जवाब तलब किया गया है. 



calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां की जा रही हैं. राज्‍य में उनकी दो रैली होनी है, एक आलो में और दूसरी तेजपुर में होगी. 



calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद (गुजरात) में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के रोड शो और नामांकन की तैयारी कर ली गई है. अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. 



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

रमजान में चुनाव टालने की मांग वाली अर्जी खारिज
प्रयागराज: रमजान में चुनाव टालने की मांग वाली अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. मोहम्मद जलालुद्दीन सिद्दीकी ने जनहित याचिका दाखिल कर चुनाव टालने की मांग की थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि 6 मई से 5 जून तक रमजान, है. सुबह 4 बजे से शाम 6.45 बजे तक मुसलमान रोजा रखते हैं. 6 मई, 12 मई व 19 मई को होने वाला मतदान रमजान के पहले या बाद में कराए जाएं. कोर्ट ने चुनाव आयोग का विषय होने के कारण हस्तक्षेप करने से इन्‍कार कर दिया.