logo-image

बंगाल के आसनसोल में बोले पीएम मोदी, मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर दीदी प्रधानमंत्री बनने का देख रहीं सपना

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

Updated on: 23 Apr 2019, 11:58 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसे लेकर चुनाव आयोग समेत स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. Indian Political League 2019 यानी लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे फेज में उत्‍तर से लेकर दक्षिण तक वीआईपी (VIP) उम्‍मीदवारों की भरमार है. बीजेपी के कैप्‍टन अमित शाह और कांग्रेस के कैप्‍टन राहुल गांधी समेत सियासत के कई दिग्‍गज खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे. पल-पल के अपडेट के लिए www.newsnationtv.com देखते रहें...

Loksabha polls Phase 3 Live Updates

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता, जगदीश शेट्टार ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

नये हिंदुस्तान के संकल्प को आपका एक वोट पूरा कर सकता है. आपके वोट की ताकत है कि सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं. आपके वोट की ताकत है कि तीन मिनट में अंतरिक्ष में जाकर हमारी मिसाइल दुश्मन की सैटेलाइट को गिरा सकती है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

नया हिंदुस्तान सुरक्षा की गारंटी चाहता है, सम्मान चाहता है. अपने त्योहार के समय पूजा की, यात्राएं निकालने की आजादी चाहता है। नया हिंदुस्तान दुनिया में भारत का दबदबा चाहता है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

आपका ये चौकीदार दो टूक कहना चाहता है कि घुसपैठियों के दम पर पश्चिम बंगाल की राजनीति अब नहीं चलेगी. दीदी ने भाड़े के गुंडों के दम पर शासन की जो परंपरा चलाई है, वो अब बंद होगी. अब पश्चिम बंगाल का भाग्य और देश की दिशा भारत माता की जय कहने वाले ही तय करेंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

टीएमसी की आज ये स्थिति हो गई है कि रैलियों में लोग नहीं आ रहे हैं तो विदेशों से फिल्मी कलाकार बुलाने पड़ रहे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं. अगर ऑक्शन से प्रधानमंत्री का पद मिल जाता तो दीदी और कांग्रेस ने जो माल लुटा है वो लेकर ये ऑक्शन में आ जाते: पीएम मोदी

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

जो युवा 21वीं सदी में पैदा हुए हैं और जो इस बार पहली बार लोकसभा के लिए मतदान करने वाले हैं. वो पश्चिम बंगाल में नई राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं. हिंसा, आतंक, घुसपैठ और तस्करी की राजनीतिक विरासत के साथ वो नहीं रहना चाहते: पीएम मोदी

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

स्पीड ब्रेकर दीदी ने एक डवलपमेंट मॉडल विकसित किया है. पहले तो यहां नौकरी की मुश्किल है. नौकरी मिलती है तो वेतन नहीं मिलता. जिनको वेतन मिलता है, उन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता, वेतन में बढोतरी नहीं होती जिनकी तनख्वाह कुछ बढ़ती है, उन्हें DA का लाभ नहीं मिलता: पीएम मोदी

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

स्पीड ब्रेकर दीदी का मॉडल तृणमूल टोलाबाजी टैक्स पर आधारित है उनका मॉडल आधारित है कोल माफिया, बालू माफिया, आयरन माफिया और जमीन माफिया पर। उनका मॉडल है, पहले घुसपैठियों को आने का रास्ता दो और फिर पश्चिम बंगाल के संसाधनों में उन्हें लूट का हिस्सा दो: पीएम मोदी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

नारदा, सारदा, रोज़वैली सिर्फ घोटाले नहीं बल्कि गरीबों के जीवन के साथ किया गया बहुत बड़ा अपराध है. इसके तार कहां तक पहुंच रहे हैं, ये भी आप जानते हैं. एक मुख्यमंत्री जब सरेआम गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़ा हो जाए, तो स्थिति आप समझ ही सकते हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

आज टीएमसी की सरकार घोटालों के विषय में कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है. करप्शन हो या क्राइम ये दो ही ऐसी चीज हैं जो टीएमसी के राज में नॉन स्टॉप है. बाकी हर चीज के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं ही: पीएम मोदी

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

आपका पसीना, आपका बलिदान, पश्चिम बंगाल के हर उस व्यक्ति को शक्ति देने वाला है. जिसकी आवाज़ को दशकों से दबाया गया, जिसके हक को गुंडों ने छीन लिया. जिसकी कमाई को जगाई-मथाई के गठबंधन ने लूट लिया: पीएम मोदी

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

जो लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश करती हो, ऐसी तृणमूल को सबक सिखाने का मन पश्चिम बंगाल ने बना लिया है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

स्पीड ब्रेकर दीदी, उनकी ये बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गाली देना आप सब देख रहे हैं. दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है जब में कहता हूं कि जो भ्रष्ट है उसी को मोदी से कष्ट है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

जो भ्रष्ट हैं उसे मोदी से कष्ट है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

ममता ने गरीबों के साथ अपराध किया है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

मेरे बयान से दीदी बौखला जाती है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में नया इतिहास बनेगा: पीएम मोदी

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

विपक्ष में मोदी को गाली देने की होड़ लगी हुई है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

टीएमसी को बंगाल की जनता इस बार सबक सिखाएगी: पीएम मोदी

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

बूथ लूटने के लिए टीएमसी लोगों को भड़का रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा-बसपा-रालोद के उम्मीदवार, आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने जिले के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में 3 बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान एक चुनाव अधिकारी की जान चली गई.



calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

असम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दिसपुर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी कार्यकर्ता को एसडीएम ऑफिस में की पिटाई. 



calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 37.89% वोटिंग हुई है.



calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

जम्मू और कश्मीर में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में पोलिंग बूथ नंबर 37डी पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

दोपहर 2 बजे तक मतदान



असम 46.61 %
बिहार 37.50 %
गोवा 46.36%
गुजरात 39.27 %
जम्मू-कश्मीर 9.63 %
कर्नाटक 36.74 %
केरल 40.05 %
महाराष्ट्र 32.07 %
ओड़िशा 32.82 %
त्रिपुरा 44.71 %
पश्चिम बंगाल 52.40 %
उत्तर प्रदेश 29.76 %
छत्तीसगढ़ 42.97 %
दादर एंड नागर 37.20 %
दमन-दीव 42.99 %

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

दोपहर 2 बजे तक मतदान



असम 46.61 %
बिहार 37.50 %
गोवा 46.36%
गुजरात 39.27 %
जम्मू-कश्मीर 9.63 %
कर्नाटक 36.74 %
केरल 40.05 %
महाराष्ट्र 32.07 %
ओड़िशा 32.82 %
त्रिपुरा 44.71 %
पश्चिम बंगाल 52.40 %
उत्तर प्रदेश 29.76 %
छत्तीसगढ़ 42.97 %
दादर एंड नागर 37.20 %
दमन-दीव 42.99 %

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

दोपहर 2 बजे तक मतदान



असम 46.61 %
बिहार 37.50 %
गोवा 46.36%
गुजरात 39.27 %
जम्मू-कश्मीर 9.63 %
कर्नाटक 36.74 %
केरल 40.05 %
महाराष्ट्र 32.07 %
ओड़िशा 32.82 %
त्रिपुरा 44.71 %
पश्चिम बंगाल 52.40 %
उत्तर प्रदेश 29.76 %
छत्तीसगढ़ 42.97 %
दादर एंड नागर 37.20 %
दमन-दीव 42.99 %

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

पुणे में ईवीएम की बैट्री डाउन होने से रुका रहा मतदान

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

पुणे में दो जगह एवीएम  मशीन की बैट्री  डाउन होने से तक़रीबन एक घंटे तक मतदाताओं को करना पड़ा दिक्कतों का सामना.... एक घंटे बाद फिर से शुरू हुई वोटिंग

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक पोलिंग बूथ जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.बीजेपी सत्ता से बाहर जाने वाली है

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

देश ने सबसे ज्यादा मौका कांग्रेस को दिया. फिर भी कांग्रेस बेरोजगारी और गरीबी दूर नहीं कर सकी.

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

गुजरात में दिग्गज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम पर राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में एसीपी के पद पर तैनात पहलवान नरसिंह यादव पर केस दर्ज. कांग्रेस के लिए प्रचार करने का है आरोप.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी और मुक्केबाद विजेंदर सिंह ने नामांकन दाकिल करने से पहले ही पीएम मोदी पर हमला बोला. कहा जुमलों से पेट नहीं भरता

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

बीजेपी कार्यालय पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल भी मौजूद

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

त्रिपुरा में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आने से 4 पोलिंग बूथों पर मतदान रुका.

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक मतदान
असम 2864 %
बिहार 25.65 %
गोवा 28.50 %
गुजरात 24.78 %
जम्मू-कश्मीर 4.72 %
कर्नाटक 19.99 %
केरल 25.46 %
महाराष्ट्र 16.68 %
ओड़िशा 18.58 %
त्रिपुरा 29.21 %
पश्चिम बंगाल 35.00 %
उत्तरप्रदेश 22.41 %
छत्तीसगढ़ 27.29 %
दादर एंड नागर 21.62 %
दमन-दीव 23.51 %

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

गुजरात के सुरेंद्र नगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी वोट डाला.

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

चिलासनी भाग नंबर 26 टूण्डला की मशीन खराब मतदान रुका.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

सुबह 11 बजे तक मतदान
असम 28.07 %
बिहार 20.80 %
गोवा 16.88 %
गुजरात 13.24 %
जम्मू-कश्मीर 3.39 %
कर्नाटक 12.72 %
केरल 21.09 %
महाराष्ट्र 9.03 %
ओड़िशा 8.67 %
त्रिपुरा 15.28 %
उत्तर प्रदेश 16.18 %
छत्तीसगढ़ 19.31 %
दादर एंड नागर 11.40 %
दमन-दीव 19.43 %

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

मोरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पीचा. बीजेपी का आरोप अधिकारी मतदाताओं से सपा को वोट करने को कह रहा था.



calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

रालेगांव सिद्धी में अन्ना हजारे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को आगे बढ़ाना चाहता हूं और देश के लिए कुछ करना चाहता हूं.


 


 



calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

केरल की वायनाड सीट से एनडीए प्रत्याशी तुषार वेल्लापल्ली ने ईवीएम मशीन में खराबी के बाद दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है.



calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

गौतम गंभीर अपना नामांकन भरने के लिए निकले. गौतम गंभीर का रोड शो शुरू. ज्योति एन्क्लेव से गीता कालोनी तक निकलेगा रोड शो..

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि NDA की सरकार बनने जा रही है. 



calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

मुर्शीदाबाद में देसी बम धमाके में तीन तृणमूल कार्यकर्ता घायल



calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

बदायूं से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव का बड़ा आरोप, बदायूं में 50 से ज्यादा EVM खराब

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी शशि थरूर अपना वोट डालने पहुंचे. उनका मुकाबला बीजेपी के कुम्मनम राजशेखरन से है.


 



calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक जानें कहां पड़े कितने वोट


1.असम-12.36


2.बिहार-12.64


3.गोआ-11.70


4.गुजरात-10.20


5.जेके-2


6.कर्नाटक-7.42


7.केरल-10.90


8.महाराष्ट्र-7


9.उड़ीसा-7.15


10.त्रिपुरा-5.83


11.उत्तर प्रदेश-10.36


12.वेस्ट बंगाल-16.85


13.छतीसगढ़-12.58


14.दादर नगर हवेली-11.40


15.दमन दीव-10

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 



calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल ने फिरोजपुर से सुखबीर सिंह बादल और भटिंडा से हरसिमरत कौर बादल को टिकट दिया है.



calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अहमदाबाद के एक बूथ पर जाकर अपने परिवार के साथ वोट डाला है. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, आतंकी की आईईडी से ज्यादा वोटर आईडी ताकतवार है.



calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत   


असम-12.36
बिहार-12.60
गोवा- 2.29
गुजरात-1.35
जम्मू-कश्मीर-0.00
कर्नाटक- 1.75
केरल- 2.48
महाराष्ट्र- 0.99
ओडिशा- 1.32
त्रिपुरा- 1.56
उत्तर प्रदेश- 10.24
पश्चिम बंगाल- 10.97
छत्तीसगढ़- 2.24
दादर नगर हवेली- 0.00
दमन-द्वीप- 5.83%

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

ओडिशा में भुवनेश्वर के पूर्व आईएएस अधिकारी और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने आईआरसी गांव के बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. बता दें कि वह पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेडी उम्मीदवार अरूप पटनायक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 



calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ राजको के अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में एक बूथ पर जाकर वोट डाला है. 



calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

रामपुर के बूथ संख्या 157 पर वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से करीब 40 मिनट से वोटिंग रुकी हुई है. इस दौरान लोग लाइन खड़े हैं. बताया जा रहा कि ईवीएम खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है, दूसरी तरफ लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी है. मैं समझा हूं कि वोटर आईडी की ताकत अधिक होती है. उन्होंने पहले और दूसरे चरण के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया.  

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

वोट डालने के बाद पीएम ने लोगों को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, दूध से पानी करने का मतदाताओं के पास एक मौका है. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को देश में सक्रिय सरकार बनाने में भागीदारी करने के लिए मैं उनका स्वागत करता हूं. कहा, वह शत प्रतिशत मतदान करें. ये लोकतंत्र की ताकत है. 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के रानिप में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को अपनी अंगुली का निशान दिखाया. इसके बाद अमित शाह भी मतदान डालने के लिए बूथ पर पहुंच गए हैं. 



calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एक बूथ में वोट डाला है. इस दौरान उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे. इससे पहले पीएम ने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने हाथों से नाश्ता कराया. 



calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सूले अपने परिवार के साथ बारामती पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद खुशी जाहिर करते हुए. सुप्रिया इसी सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.



calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह की पोती को गोद में लिए हैं. उनका अहमदाबाद के रानिप में स्वागत हो रहा है. उनके साथ अमित शाह भी मौजूद हैं. पीएम मोदी और अमित शाह थोड़ी देर में वोट डालेंगे. 



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बार गांधी नगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. निशांत हायर सेकेंडरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर.



calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माता का आशीर्वाद लेने उनके निवास स्थान गांधी नगर पहुंचे. पीएम ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. थोड़ी ही देर में वो अहमदाबाद में वोट डालने के लिए रवाना होंगे. 



calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

बिहार के सुपौल संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 151 EVM खराब होने के चलते अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है. 



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में शिमोगा सीट से बीजेपी सांसद राघवेंद्र ने आम चुनाव के तीसरे चरण में शिकारीपुरा मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

तीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपनी माता हीराबेन से मिलने अहमदाबाद पहुंचे. जहां से वो थोड़ी देर बाद वोट डालने के लिए निकलेंगे. 



calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

वोटिंग शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सें हिंसा की खबरें आईं हैं. टीएमसी काउंसलर के पति पर हुआ हमला. टीएमसी ने कहा हमले के पीछे सीपीएम और कांग्रेस का हाथ. चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है.


 

calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में मालदा के कोतवाली जूनियर बेसिक स्कूल में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार.






calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के पुणे में मयूर कॉलोनी के एक बूथ पर सुरक्षा कर्मी एक वरिष्ठ नागरिक को वोटिंग के लिए ले जाते हुए. राज्य के 14 संसदीय क्षेत्र आज मतदान कर रहे हैं. 



calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

असम के धुबरी में बूथ नंबर 224 पर वोटिंग शुरू हो गई है मतदाता कतार में वोटिंग के लिए खड़े हैं. 



calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माता हीराबेन से मिलने जाएंगे.  पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे वोट डालने के लिए: निशांत विद्यालय, अंबिका क्रॉस रोड, रानीप, अहमदाबाद

calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

केरल में तीसरे चरण के चुनाव में कोच्चि में मतदान केंद्र 17, 18, 19 और 42 से की तस्वीरें. मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा. 



calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

असम के धुबरी में तीसरे चरण के चुनाव से पहले मतदान केंद्र संख्या 224 पर तैयारी चल रही है. मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा.




 

calenderIcon 07:21 (IST)
shareIcon

गुजरात  के वड़ोदरा के सयाजीगंज में मतदान केंद्र संख्या 162 से तैयारी की तस्वीरें तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा.