logo-image

Lok Sabha Election Results 2019 (लोकसभा परिणाम): हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत लगभग तय

शुरुआती रुझान में हिमाचल (himachal pradesh live election results) की चारों लोकसभा सीटों की वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है.

Updated on: 23 May 2019, 05:54 PM

highlights

  • हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी की जीत तय
  • हमीरपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की जीत तय
  • शिमला, मंडी और कांगड़ा सीट से भी बीजेपी ने बनाई बढ़त

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh lok sabha chunav results 2019) की शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय सीटों के लिए 38 लाख वोटों की गिनती कड़ी
सुरक्षा के बीच जारी है. हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों की वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी की जीत लगभग तय है.

शाम 5:40 बजे- हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के राम लाल ठाकुर से 387812 वोट से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा से बीजेपी के किशन कपूर 466659 वोट से आगे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा 398257 वोट से आगे चल रहे हैं. शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप 323659 वोट से आगे हैं.

शाम 4:45 बजे- हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के राम लाल ठाकुर से 387812 वोट से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा से बीजेपी के किशन कपूर 466659 वोट से आगे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा 397776 वोट से आगे चल रहे हैं. शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप 323659 वोट से आगे हैं.

दोपहर 3:10 बजे- हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के राम लाल ठाकुर से 386399 वोट से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा से बीजेपी के किशन कपूर 462413 वोट से आगे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा 393151 वोट से आगे चल रहे हैं. शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप 323659 वोट से आगे हैं.

सुबह 10:15 बजे: कांगड़ा से भाजपा के किशन कपूर 1 लाख 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं हमीरपुर में भाजपा के अनुराग ठाकुर 1,01,747 की लीड पर हैं. शिमला से भाजपा के सुरेश कश्यप 1 लाख 1 हजार 203 मतों से आगे चल रहे हैं. मंडी सीट पर मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बढ़त बना रखी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 : दिल्ली में एक बार फिर BJP क्लीन स्वीप की ओर

चारों सीटों पर 45 उम्मीदवारों में थी टक्कर
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh general election results) के कुल 52,62,126 पात्र मतदाताओं में से 72.25 प्रतिशत यानि 38,01,793 मतदाताओं ने 17 वीं लोकसभा के लिए अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए 17 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. हिमाचल में लोकसभा के चारों संसदीय क्षेत्रों में 18 जगह सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. प्रदेश की चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है. चार सीटों के लिए एक अकेली महिला सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चौथी बार जीत की ओर अनुराग ठाकुर
हिमाचल की राजनीति पर पकड़ रखने वालों का मानना है कि मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीट बीजेपी के लिए आसान हो सकती हैं. हमीरपुर में अनुराग ठाकुर चौथी बार फतह हासिल कर सकते हैं, जबकि मंडी के रामस्वरूप शर्मा को जमीनी नेता माना जाता है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा (Lok Sabha Election) सीटें हैं. करीब पांच लाख मतदाताओं वाले इस राज्य में पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी विजयी रही थी.