logo-image

पीएम मोदी हैं विश्व के नेता, इस चुनाव के बाद 2024 में नहीं होगा इलेक्शन: साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे विश्व के नेता है.

Updated on: 15 Mar 2019, 08:08 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आए दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी साक्षी महाराज ने एक ऐसा बयान दिया है जो उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे विश्व के नेता है.साक्षी महाराज ने गुरुवार को उन्नाव में कहा, 'मोदी नाम की सुनामी है, देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा, केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशियों को जितवाने का काम करेंगे.'

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस

गौरतलब है कि बुधवार को साक्षी महाराज ने टिकट को लेकर पार्टी को चेतावनी दिए जाने की बात को खारिज करते हुए सफाई दी थी. साक्षी महाराज ने कहा था कि मैंने पार्टी को किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी, पार्टी ने मुझसे सलाह मांगी थी, जो मैंने दी. मैं पहले भी अपने पार्टी के साथ खड़ा था और आज भी खड़ा हूं. बता दें कि साक्षी महाराज उन्नाव से टिकट मांग रहे थे.