logo-image

Lok Sabha Election 2019 : लोग चकित, मोदी बुजुर्गों का अपमान क्यों कर रहे हैं : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों का अपमान करना हिंदू या भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है

Updated on: 26 Mar 2019, 06:38 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आगामी लोकसभा चुनावों में नहीं लड़ने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोग चकित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बुजुर्गो का अपमान' क्यों कर रहे हैं. एक साथ कई ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गो का अपमान करना हिंदू या भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "मोदी जी ने जिस तरह अपने बुजुर्गों लालकृष्ण आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी का अपमान किया है, ये हिंदू संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ है. हिंदू धर्म में हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सिखाया गया है.

यह भी पढ़ें - बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका को बनाया प्रत्याशी

आप नेता ने कहा कि जिन्होंने घर (भाजपा) बनाया उन्हीं बुजर्गों को घर से निकाल दिया. उन्होंने कहा, जो अपने बुजर्गों का नहीं हो सकता वो किसका होगा. क्या यही भारतीय सभ्यता है? हिन्दू संस्कृति तो ये नहीं कहती कि बुजर्गों को बेइज्जत करो. उन्होंने कहा, देश के लोगों मे चर्चा है कि मोदी क्यों आडवाणी, जोशी और सुषमा की बेइज्जती कर रहे हैं? लोकसभा चुनाव 2014 में कानपुर से चुने गए जोशी ने घोषणा की है कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ने के लिए कहा है. भाजपा ने आडवाणी को भी टिकट देने से इनकार करते हुए गुजरात में गांधीनगर लोकसभा सीट पर उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है.