logo-image

केरल : UDF संयोजक बेन्नी बेहानन को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

Updated on: 05 Apr 2019, 11:50 AM

कोच्चि:

केरल के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट संयोजक और कांग्रेस के चलक्कुडी से लोकसभा उम्मीदवार बेन्नी बेहानन को शुक्रवार को दिल का दौड़ा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस सत्ता में आई तो 'चौकीदार' जेल में होगा

बेन्नी बेहानन पूर्व में दो बार विधायक रहे हैं. पार्टी के एक नेता ने बताया कि 66 साल के बेहानन की इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई और अब उनकी हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश की रैली में बोले अमित शाह, केंद्र सरकार ने पूर्वोत्‍तर में शांति लाने का काम किया

वह अपने चुनाव प्रचार के बाद मध्य रात्रि को अपने आवास पर पहुंचे थे. करीब 2.30 बजे उन्होंने असहज महसूस करने की बात कही और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.