logo-image

कमलनाथ बोले- कांग्रेस की नहीं, नरेंद्र मोदी की मानसिकता मारने-काटने की

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस चुनावी महासंग्राम में सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं.

Updated on: 03 May 2019, 04:07 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. इस चुनावी महासंग्राम में सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया है कि जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस तो अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मारने-काटने की मानसिकता तो मोदी की है.

यह भी पढ़ें- 'FANI' तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी पड़ने के आसार, कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश

कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार के समर्थन में यहां आयोजित एक सभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कहते हैं कि कांग्रेस उन्हें (मोदी) मारना चाहती है. प्रधानमंत्री जी हम कहना चाहते हैं कि मारने-काटने की मानसिकता कांग्रेस की नहीं है, यह मानसिकता तो आपकी है. जो आप यह बात कहते हैं. हम तो चाहते हैं कि मोदी को घर भेजें, वह आराम करें. आपने देश की जनता, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता को पांच साल से ठगा है. हर वर्ग को धोखा दिया है.'

बता दें कि कांग्रेस पर हमला करते हुए होशंगाबाद के इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा था, 'कांग्रेस के एक बयानवीर यहां आकर कह रहे थे कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि वह सीमा पार जाकर गिरे. कांग्रेस के लोग मुझसे इतनी नफरत करते हैं कि कांग्रेस अब मोदी को मारने तक के सपने देखने लगी है, मगर वे भूल रहे हैं कि मोदी की तरफ से मध्य प्रदेश की जनता, हिदुस्तान की जनता बैटिग कर रही है. अब कांग्रेस (Congress) वालों को बताना चाहिए कि वे किस टीम से खेल रहे हैं. भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से. कांग्रेस यह सब सोची-समझी रणनीति के तहत कर रही है.'

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी बोलीं- जनता जब अधिकार मांगती है तो सरकार उनकी आवाज दबा देती है

किसानों की कर्जमाफी का जिक्र करते हुए कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा, 'सत्ता में आते ही कांग्रेस ने 47 लाख किसानों के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया. 21 लाख किसानों के कर्ज माफ हो चुके हैं. सिर्फ डिफाल्टर का नहीं, बल्कि चालू खाता वाले किसानों का भी दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही कर्ज माफ होगा.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कहते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ. चौहान ने 15 साल सिर्फ झूठ बोला है. कांग्रेस की सरकार को चौहान के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.'

यह वीडियो देखें-