logo-image

Lok Sabha Election 2019: क्‍या आपके मोबाइल में हैं Apps, नहीं तो अभी डाउनलोड करें

दूसरे चरण के लिए चंद घंटों बाद ही वोटिंग होगी. वोटरों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने इस बार ढेर सारी व्‍यवस्‍थाएं की हैं.

Updated on: 17 Apr 2019, 03:40 PM

नई दिल्‍ली:

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी. आखिरी चरण 19 मई को खत्म होगा. दूसरे चरण के लिए चंद घंटों बाद ही वोटिंग होगी. वोटरों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने इस बार ढेर सारी व्‍यवस्‍थाएं की हैं. चाहे वह घर बैठे वोटर स्‍लिप पाना हो या फिर बूथ पर कतार कितनी लंबी है. या फिर अपने उम्‍मीदवारों के बारे में लेटेस्‍ट जानकारी प्राप्‍त करनी हो. आइए जानें इन काम के App के बारे में.

यह भी पढ़ेंः 'मोदी' पर ऐसी जानकारी जो आपने न पहले कभी पढ़ी होगी और न सुनी होगी, इसकी गारंटी है

वोटर हेल्पलाइन

  • लोग पहचान पत्र बनाने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
  • मतदाता सूची में नाम जुड़ा है या नहीं, यह जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
  • एप उम्मीदवारों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम.
  • Voter Helpline को आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद शुरुआती सेटिंग करके रजिस्ट्रेशन करें.

सी-विजिल.

  • इसके माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है.
  • शिकायत के 100 घंटों के अंदर कार्रवाई का प्रावधान.
  • शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखने का प्रावधान. क्या कार्रवाई हुई जान सकेंगे.

सुगम

  • चुनाव में वाहन संबंधी अनुमति लेने के लिए मोबाइल एप.
  • चुनाव प्रक्रिया में शामिल सरकारी व किराए के वाहनों के प्रयोग की मंजूरी ली जा सकती है.
  • एप से वाहनों के किराए का भुगतान भी किया जा सकता है.

समाधान

  • चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए मोबाइल एप.
  • शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1950 मोबाइल एप से जुड़ा है.
  • इस नंबर पर कॉल कर भी शिकायत की जा सकती है.

सुविधा

  • रैलियों, सभाओं, वाहन पास जैसी औपचारिक अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • प्रत्याशी व राजनीतिक दल किसी भी सभा से सिर्फ 48 घंटे पहले आवदेन कर सकते हैं.

पीडब्ल्यूडी

  • एप के जरिए मतदान वाले दिन दिव्यांग मतदाता परिवहन सेवा का लाभ ले सकते हैं.
  • सुविधा प्राप्त करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को एप में अपना मतदाता पहचान पत्र डालकर आवेदन भेजना होगा.