logo-image

Loksabha election2019: कांग्रेस ने डॉली शर्मा को गाजियाबाद संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया

मेयर के चुनाव में डॉली शर्मा को 120,000 वोट मिले थे और वह भाजपा उम्मीदवार आशा शर्मा के मुकाबले दूसरे स्थान पर रही थीं.

Updated on: 20 Mar 2019, 12:05 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने डॉली शर्मा को गाजियाबाद संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. मेयर के चुनाव में डॉली शर्मा को 120,000 वोट मिले थे और वह भाजपा उम्मीदवार आशा शर्मा के मुकाबले दूसरे स्थान पर रही थीं. शर्मा एक किसान परिवार से हैं और उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल कर रखी है. उनके पिता नरेंद्र भारद्वाज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं और उनके दादा भी कांग्रेसी रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक ने की बसपा प्रमुख मायावती पर तल्ख टिप्पणी

इसके पहले समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र कुमार मुन्नी को सपा-बसपा गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया था. मुन्नी ब्राह्मण परिवार से हैं.

भाजपा ने अभी तक इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. फिलहाल विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह इस सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.