logo-image

वोटिंग लिस्ट में अपने नाम को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो घर बैठे ऐसे करें चेक

हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से घर बैठे 2 मिनट के अंदर ही अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर पाएंगे.

Updated on: 03 Mar 2019, 09:09 AM

नई दिल्ली:

 अब पास में ही हैं. चुनाव आयोग कमर कस चुका हैं. उम्मीद है कि आपने भी मन बना लिया होगा कि इस चुनाव में आपको किसे वोट करना है. लेकिन वोट तो आप तब कर पाएंगे जब आपका नाम वोटिंग लिस्ट में होगा. अभी तक यदि आपको वोटिंग लिस्ट में अपने नाम को लेकर यदि कोई कन्फ्यूजन है तो परेशान मत होइए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से घर बैठे 2 मिनट के अंदर ही अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: अपनी कहानी अपने हिसाब से कहें और वेब वंडर वूमेन बनकर जीतें इनाम

ऐसे चेक करें वोटिंग लिस्ट में अपना नाम

Step-1- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in पर लॉग इन करना होगा.

Step-2-अब बायीं ओर सर्च का एक बॉक्स दिखेगा, उस पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

Step-3-अब यहां से आप दो तरीकों से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

  • पहला तरीके में आपको अपनी डिटेल्स डालकर खोलने का ऑप्शन मिलता है तो वहीं,

  • दूसरे तरीके में आप मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक संख्या डालकर भी सर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Live Updates: पटना के गांधी मैदान में अबतक की सबसे बड़ी रैली में गरजेंगे PM मोदी

SMS सुविधा

बिहार, आंधप्रदेश और तमिलनाडु के लोग मैसेज भेजकर भी चेक सकते हैं. इसके लिए ELE इसके बाद 10 अंकों वाला मतदाता पहचान संख्या लिखकर 56677 भेज दें. उदाहरण के लिए, ELE TDA1234567 लिखें और 56677 पर भेज दें. इस मैसेज पर आपके 3 रुपये कटेंगे.

यह भी देखें-