logo-image

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओडिशा और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर

इन दो दिनों में चौहान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं को संबोधित करेंगे.

Updated on: 02 Apr 2019, 07:46 AM

भोपाल:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 2 अप्रैल को ओडिशा और 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे. इन दो दिनों में चौहान पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं को संबोधित करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11.30 बजे भोपाल से रवाना होकर भुवनेश्वर पहुंचेगे. दोपहर 2.15 बजे भुवनेश्वर से हेलीकाप्टर द्वारा कौशलापुर चक, रहामा ब्लाक पारादीप में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से 3.30 बजे रघुनाथपुर ब्लाक के त्रिटोल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. त्रिटोल से भुवनेश्वर होते हुए शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचेगे.

3 अप्रैल को प्रातः रायपुर पहुंचकर 10.45 बजे सुकमा रवाना होंगे. 10.40 बजे सुकमा के मिनी स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.15 बजे कोंडागांव के विकासनगर स्टेडियम में आमसभा को संबोधित कर यहां से रायपुर पहुंचकर दोपहर 3.45 बजे एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे. पत्रकार वार्ता के बाद विशेष विमान द्वारा भोपाल रवाना होंगे.