logo-image

चुनाव अयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा,

Updated on: 17 Apr 2019, 10:21 PM

नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) अजय वी. नायक को पश्चिम बंगाल का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, "निर्वाचन आयोग ने 1984 बैच के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अजय वी. नायक को पश्चिम बंगाल का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है."

यह भी पढ़ें- BJP के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल कहा- कुमारस्वामी 100 बार भी नहा लेंगे फिर भी दिखेंगे इसकी तरह..

नायक संभवत: गुरुवार को राज्य पहुंचेंगे. वह चुनाव के अंतिम पांच चरणों को देखेंगे और आयोग को रोजाना के आधार पर रिपोर्ट भेजेंगे. आयोग ने इससे पहले विवेक दुबे को राज्य का विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. वह केंद्रीय और राज्य बलों की तैनाती को देख रहे हैं. यहां जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं.