logo-image

वोटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री विजय शाह और कांग्रेस नेता में तीखी नोंकझोंक, FIR दर्ज

विजय शाह सुबह खंडवा के आशापुर में मतदान करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनका कांग्रेस नेता वसंत पंवार से झगड़ा हो गया.

Updated on: 06 May 2019, 01:35 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में मतदान के दौरान पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक विजय शाह की कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई. विजय शाह (Vijay Shah) सुबह खंडवा के आशापुर में मतदान करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनका कांग्रेस नेता वसंत पंवार से झगड़ा हो गया. पूर्व मंत्री की पत्नी भावना शाह और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद विजय शाह वहां से चले गए.

यह भी पढ़ें- मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने उठाए ये कदम, यहां करें अपनी कोई भी शिकायत

कांग्रेस (Congress) नेता वसंत पंवार ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी है. साथ ही वसंत पंवार ने शाह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: छतरपुर के गारौली गांव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया

गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश में 7 सीटों टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतुल पर वोट डाले जा रहे हैं. इस सभी सीटों पर 2014 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इन सीटों पर 100 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में है, जिनका भविष्य एक करोड़ 19 लाख वोटर्स तय करेंगे.

यह वीडियो देखें-