logo-image

Lok Sabha Election 2019 : छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा सीट से रविंद्र भारद्वाज को मिला कांग्रेस का टिकट

छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के लिए काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 17 Mar 2019, 10:43 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के लिए काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. शनिवार देर रात जारी सूची के अनुसार, कांग्रेस नेता रविंद्र परसराम भारद्वाज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर-चांपा सीट के प्रत्याशी बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, इन दिग्गज नेताओं का नहीं है नाम

ज्ञात हो कि रविंद्र भारद्वाज काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उनके पिता स्व. परसराम भारद्वाज सारंगढ़ लोकसभा सीट से लगातर 6 बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं रविंद्र वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश सचिव का दायित्व संभाल रहे हैं. उनके नाम की घोषणा को लेकर शनिवार की देर रात हाईकमान ने आखिरकार उनके नाम पर मुहर लगा ही दी. बता दें कि इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा.