logo-image

कांग्रेस ने दिल्ली में अपने 6 उम्मीदवार उतारे, जानें शीला दीक्षित और जेपी अग्रवाल कहां से लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने दिल्ली में अपने 6 उम्मीदवार उतारे, जानें शीला दीक्षित और जेपी अग्रवाल कहां से लड़ेंगे चुनाव

Updated on: 22 Apr 2019, 11:31 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के मद्देनजर हर पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन पर विराम लगाती हुई कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पार्टी ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को नार्थ ईस्ट दिल्ली से मैदान में उतारा है. 

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. पार्टी लिस्ट के अनुसार, चांदनी चौक से बीजेपी नेता हर्ष वर्धन के खिलाफ जेपी अग्रवाल ताल ठोकेंगे. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के खिलाफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित को टिकट दिया है.  ईस्ट दिल्ली से अरविंद सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नार्थ बेस्ट दिल्ली से राजेश और पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट मिला है.