logo-image

कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को टिकट, देखें पूरी सूची

कांग्रेस ने आज यानी शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.

Updated on: 17 Mar 2019, 12:21 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने आज यानी शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. केरल की 12 सीट, उत्तर प्रदेश की 7 सीट, छत्तीसगढ़ की 5 सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट और अंडमान निकोबार आइलैंड  की 1 सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. केरल के तिरुवंतपुरम से शशि थरूर को टिकट मिली है. वहीं पश्चिम अरुणाचल से नबम तुकी को टिकट दिया गया है. यूपी के कैराना से हरेंद्र मलिक को कांग्रेस ने टिकट दिया है. बिजनौर से श्रीमती इंदिरा भाटी को टिकट दिया गया है. मेरठ से डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा को टिकट दिया गया है. गौतम बुद्ध नगर से डॉ अरविंद सिंह चौहान को कांग्रेस ने टिकट दिया है. अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी, घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया. देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट -

बता दें कि दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस CEC की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई राज्यों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कई घंटों के नामों पर मंथन के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई. वहीं, कांग्रेस ने कुछ सांसदों का टिकट काटा भी है. केरल से सांसद केवी थॉमस का टिकट कट गया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के सांसद निनोंग एरिंग का भी टिकट कांग्रेस ने काट दिया है.