logo-image

कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक मोदी-मोदी की गूंज, ओडिशा के क्‍योंझर में बोले बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह

उन्‍होंने कहा- 19 साल से नवीन बाबू की सरकार यहां है, लेकिन यहां के हर घर में पीने का पानी नहीं आता, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है.

Updated on: 12 Apr 2019, 01:38 PM

नई दिल्‍ली:

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज (शुक्रवार को) ओडिशा के क्‍योंझर में जनसभा के दौरान कहा, ''मैं देशभर में घूमते हुए आज आपके क्षेत्र में आया हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी और ओडिशा से गुजरात तक मोदी-मोदी ही सुनाई देता है. देश की जनता मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. उन्‍होंने कहा- केंद्र सरकार ने क्‍योंझर जिले को 1600 करोड़ रुपये दिए हैं. केंद्र सरकार के पैसे से यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जबकि मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार ने यहां कुछ नहीं किया.

उन्‍होंने कहा- 19 साल से नवीन बाबू की सरकार यहां है, लेकिन यहां के हर घर में पीने का पानी नहीं आता, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. अमित शाह बोले- ओडिशा की धरती प्राकृतिक संसाधनों से भरी हुई है, लेकिन ओडिशा के लोग अब भी गरीब हैं. रोजगार के साधन न होने से यहां के युवा आजीविका के लिए पलायन करके दूसरे राज्‍यों में जा रहे हैं.