logo-image

नगीना रैली में अमित शाह का हिन्दू आतंकवाद पर कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा वोटबैंक की राजनीति ने राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में डाली

सच तो यह है कि कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.

Updated on: 31 Mar 2019, 03:55 PM

नगीना.:

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हिन्दू आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को आड़े हाथों लिया. समझौता एक्सप्रेस धमाके में आए फैसले के आधार पर उन्होंने नगीना में आयोजित एक रैली में पूछा, 'क्या हिन्दू कभी भी आतंकवादी हो सकता है? कांग्रेस सरकार ने कहा था कि समझौता एक्सप्रेस धमाका हिन्दू आतंकवाद की देन है. सच तो यह है कि कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.'

उन्होंने कहा, 'हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से मांफी मांगनी चाहिए. आतंकवाद को धर्म से जोड़ने का पाप कांग्रेस ने किया. अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए पूरी दुनिया में गौरवशाली हिन्दू समुदाय को बदनाम करने का पाप इन्होंने किया है. अब मंदिर-मंदिर भटक रहे राहुल गांधी को शायद नहीं पता कि हम तो चीटियों को भी आटा खिलाने वाले लोग हैं, भला लोगों को कैसे मारेंगे.'

रैली में उपस्थित समर्थकों के जोश को हवा देते हुए उन्होंने कहा, 'नगीना वालों ने तो मोदी-मोदी के नारे लगाकर अपनी इच्छा बता दी कि मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनने चाहिए, लेकिन ये गठबंधन वाले किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे? इनकी न तो कोई नीति हैं और न रीति. यह तो केवल मोदी जी के डर से एक हुए हैं. विपक्ष के लोग तुष्टिकरण कि राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे.'

राहुल गांधी के अमेठी के साथ-साथ केरल से भी चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले राहुल गांधी अमेठी छोड़कर केरल की ओर भाग रहे हैं. उन्हें पता है कि इस बार अमेठी में उनका हिसाब-किताब होना तय है. कांग्रेस ने हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का टैग लगाया.अब आए इस जजमेंट ने साबित कर दिया हैं कि स्वामी असीमानंद और बाकी सभी लोग निर्दोष हैं.'

पुलवामा आतंकी हमले और उसके जिम्मेदार जैश आतंकी संगठन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'समझौता एक्सप्रेस धमाके के वक़्त गृहमंत्री चिदंबरम, सुशिल कुमार शिंदे और स्वयं राहुल गांधी अमेरिकी राजदूत से बोले थे कि लश्कर ए तैयबा खतरा नहीं है, बल्कि हिन्दू आतंकवाद खतरा है. लेकिन सत्य आप छिपा नहीं सकते. सूर्य को कितने भी बादलों में छिपा दो लेकिन सत्य और सूर्य तेजस्वी होकर हमेशा चमकते हैं.अब इन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है.'

उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्तियों सरकारों पर हमला बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'सपा-बसपा वाले हमें गन्ना भुगतान पर सलाह दे रहे हैं. वह भी तब जब उन्होंने 2011 से 2015 तक गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया था. योगी सरकार ने 2017 तक का 57 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है और इस साल का भी गन्ना का पूरा भुगतान चुनाव होने से पहले किसानों के खातों में पहुंच जाएगा.'