logo-image

BJP नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने विपक्ष पर साधा निशाना, गठबंधन को लेकर कही ये बात

यूपीए सरकार में सपा और बसपा कांग्रेस को 10 साल तक समर्थन देते रहे और आज तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं.

Updated on: 04 May 2019, 02:35 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आज बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंंने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश में हुए महामिलावटी गठबंधन में कांग्रेस भी एक सहयोगी दल है. यूपीए सरकार में सपा और बसपा कांग्रेस को 10 साल तक समर्थन देते रहे और आज तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं.

एक तरफ गठबंधन और दूसरी तरफ कांग्रेस दोनों सिक्के के दो पहलू हैं. भ्रष्टाचार की राजनीति करना, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना, जातिवाद-सांप्रदायिक राजनीति करना इन तीनों दलों के एक ही गुण हैं. आज इस महाड्रामा के बाद जनता को पता चल चुका है कि ये सभी दल एक कमजोर सरकार के पक्षधर हैं. भ्रष्टाचार की राजनीति के लिए गठबंधन और कांग्रेस देश में एक कमजोर सरकार बनाने की साजिश रच रहे हैं.