logo-image

कांग्रेस के दबाव में प्रज्ञा ठाकुर की सभा को अनुमति नहीं: बीजेपी

प्रज्ञा सिंह ठाकुर आमसभा करने की अनुमति न दिए जाने पर भाजपा ने जिला प्रशासन पर कांग्रेस सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

Updated on: 20 Apr 2019, 04:32 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार को आमसभा करने की अनुमति न दिए जाने पर भाजपा ने जिला प्रशासन पर कांग्रेस सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. भोपाल से सांसद आलोक संजर ने संवाददाताओं से कहा, 'बीते कई घंटों से हमारे पदाधिकारी सभा की अनुमति के लिए अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) के कार्यालय में हैं, मगर अनुमति नहीं दी जा रही है.' उन्होंने जिला प्रशासन पर कांग्रेस की राज्य सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें: क्‍या राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक हैं? नामांकन की स्‍क्रूटनी रोके जाने पर बीजेपी ने उठाए सवाल

संजर ने कहा, 'जिला प्रशासन उन्हें सभा की अनुमति नहीं दे रहा है. ऐसे में प्रज्ञा ठाकुर पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं. कांग्रेस में प्रज्ञा ठाकुर के उम्मीदवार बनाए जाने से बौखलाहट है, लिहाजा वह प्रशासन पर दवाब बना रही है.'