logo-image

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः किसके पास सत्‍ता की चाबी, विदर्भ, पश्‍चिम महाराष्‍ट्र या मराठवाड़ा?

राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी.

नई दिल्‍ली:

Maharshtra Assembly Election 2019:  288 सीटों वाली महाराष्‍ट्र विधानसभा (Maharshtra Assembly Election ) के लिए 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे 24 अक्‍टूबर को आएंगे. 2014 के चुनाव में (Maharshtra Assembly Election 2014) बीजेपी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वह भी तब जब शिवसेना (Shivsena) ने अलग चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) में चुनाव पूर्व गठबंधन हो पाया, जिसका खामियाजा कांग्रेस (Congress) को अपनी सत्‍ता गंवा कर भुगतना पड़ा.

राज्‍य में पहली बार बीजेपी (BJP) बिना शिवसेना (Shivsena) के साथ चुनाव लड़े 28.1% वोटों पर कब्‍जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. बहुमत से दूर रहने पर पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shivsena) ने साथ मिलकर सरकार बनाया. शिवसेना (Shivsena) को 19.5 फीसद वोट मिले थे और 63 सीटों से उसे संतोष करना पड़ा था. 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना (Shivsena) के 63, कांग्रेस (Congress) के 42 और एनसीपी (NCP) के 41 सदस्‍य हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई थीं.

विदर्भ क्षेत्र (Vidarbh)

अगर क्षेत्रवार बात करें कोंकण को छोड़ 5 क्षेत्रों में बीजेपी (BJP) का कमल खिला. कोंकण में शिवसेना (Shivsena) का दबदबा रहा और मुंबई में पार्टी ने बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्‍कर दी. विदर्भ क्षेत्र से विधानसभा की कुल 62 सीटें आती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (Maharshtra Assembly Election 2014) में इस क्षेत्र में बीजेपी (BJP) ने 44 सीटों पर कब्‍जा किया, जबकि उससे अलग होकर लड़ रही शिवसेना (Shivsena) को महज 4 सीटें मिलीं. कांग्रेस (Congress) को 10, एनसीपी (NCP) को 1 और अन्‍य के खाते में 3 सीटें गईं. यानी इस क्षेत्र में बीजेपी (BJP) बीस रही.

मराठवाड़ा (Marathwada)

2014 के विधानसभा चुनाव में मराठवाड़ा क्षेत्र में भी बीजेपी (BJP) ने दमदार प्रदर्शन किया. इस क्षेत्र की कुल 46 सीटों में से 15 पर बीजेपी (BJP) ने कब्‍जा जमाया. विदर्भ की तुलना में मराठवाड़ा में शिवसेना (Shivsena) का प्रदर्शन कुछ सुधरा हुआ दिखा. यहां से उसे 11 सीटें मिलीं और कांग्रेस (Congress) को 9. मराठवाड़ा में एनसीपी (NCP) ने भी विदर्भ की तुलना में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें जीतीं. वहीं अन्‍य को 3 सीटें मिलीं.

पश्‍चिम महाराष्‍ट्र (West Maharashtra)

महाराष्‍ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से सबसे ज्‍यादा 70 सीटें पश्‍चिम महाराष्‍ट्र से आती हैं. अगर किंग मेकर की बात करें तो विदर्भ और पश्‍चिम महाराष्‍ट्र की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से किसी भी पार्टी को एकतरफा वोट नहीं पड़े. बीजेपी, शिवसेना (Shivsena) , एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटें बंट गईं. वैसे तो पश्‍चिम महाराष्‍ट्र से सबसे ज्‍यादा 24 सीटें बीजेपी (BJP) की झोली में आईं, लेकिन 19 सीट जीतकर एनसीपी (NCP) ने शिवसेना (Shivsena) के 13 और कांग्रेस (Congress) के 10 सीटों पर बढ़त बनाई. 4 सीटें अन्‍य के खाते में गईं.

उत्‍तर महाराष्‍ट्र (North Maharashtra)

उत्‍तर महाराष्‍ट्र क्षेत्र से कुल 35 सीटें आती हैं जिनमें बीजेपी (BJP) को 14 सीटें मिलीं. 7-7 सीटें शिवसेना (Shivsena) और कांग्रेस (Congress) की झोली में आई. वहीं एनसीपी (NCP) को 5 सीटें मिलीं. अन्‍य के खाते में 2 सीटें आईं.

कोंकण (Konkan)

कोंकण (Konkan) क्षेत्र में शिवसेना (Shivsena) का दबदबा रहा. इस क्षेत्र की 39 सीटों में से शिवसेना (Shivsena) ने 14 पर कब्‍जा जमाया जबकि बीजेपी (BJP) के हिस्‍से में 10 सीटें आईं. एनसीपी (NCP) को 8 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस (Congress) को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा और अन्‍य को 6 सीटें मिलीं.

मुंबई (Mumbai)

मुंबई क्षेत्र से कुल 36 सीटें आती हैं. इस क्षेत्र में शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने को मिली. बीजेपी (BJP) ने जहां 15 वहीं शिवसेना (Shivsena) ने 14 सीटों पर कब्‍जा किया. कांग्रेस (Congress) की झोली में 5 सीटें मिली. एनसीपी (NCP) को इस क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह नकार दिया, उसे एक भी सीट नहीं मिली, जबकि अन्‍य के खाते में 2 सीटें गईं थीं.

क्षेत्र बीजेपी शिवसेना कांग्रेस एनसीपी अन्‍य कुल सीट
विदर्भ 44 4 10 1 3 62
मराठवाड़ा 15 11 9 8 3 46
पश्‍चिम महाराष्‍ट्र 24 13 10 19 4 70
उत्‍तर महाराष्‍ट्र 14 7 7 5 2 35
कोंकण 10 14 1 8 6 39
मुंबई 15 14 5 0 2 36