logo-image

चुनावी हलचल LIVE: मतदान के समय ड्यूटी पर मारे गए अधिकारियों को EC देगा 15-15 लाख रुपए

चुनावी हलचल LIVE: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और अपनी गौशाला में गायों को चारा खिलाया.

Updated on: 21 May 2019, 05:25 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. पिछले 6 चरणों के दौरान अब तक 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण में पंजाब (Panjab) और उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh), बिहार (Bihar) और मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की 8-8, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की नौ, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 4 सीटों, झारखंड (Jharkhand) की 3 और चंडीगढ़ (Chandigarh) सीट पर मतदान होगा. अंतिम चरण की वोटिंग से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन किए और अपनी गौशाला में गायों को चारा खिलाया.

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 में ड्यूटी के दौरान मारे गए तीन मतदान अधिकारियो के परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर 15-15 लाख रुपए देने की बात कही. मारे गए अधिकारी विनीत कुमार, देवी सिंह और लोट राम हैं.



calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

बिहार : आरा में पोलिंग बूथ संख्या 49 पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों पर हुआ पथराव. जानकारी देते हुए एडीएम ने कहा, कि हमें पथराव की सूचना मिली थी लेकिन मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, हो सकता है कुछ लोगों ने मतदान स्थल पर परेशानी पैदा करने की कोशिश की हो. जिनका बाद में पीछा किया गया.



calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

चुनावी हलचल LIVE:  बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में किया अपने मत का प्रयोग.



calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में मतदान केंद्र संख्या 891 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

बिहार: पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार, शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के सेंट सेवरिन स्कूल, मतदान केंद्र नंबर 339 पर अपना वोट डाला.



calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

दोपहर 2 बजे तक बिहार का वोटिंग प्रतिशत 36.20 रहा.


दोपहर 2 बजे तक हिमाचल प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत 43.68 रहा.


दोपहर 2 बजे तक मध्य प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत 46.03 रहा.


दोपहर 2 बजे तक उत्तर प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत 37 रहा.


दोपहर 2 बजे तक पश्चिम बंगाल का वोटिंग प्रतिशत 49.79 रहा


दोपहर 2 बजे तक झारखंड का वोटिंग प्रतिशत 52.89 रहा.


दोपहर 2 बजे तक छत्तीसगढ का वोटिंग प्रतिशत   37.50 रहा.


दोपहर 2 बजे तक पंजाब का वोटिंग प्रतिशत 37.89 रहा.


अब तक कुल  41.40 प्रतिशत रहा.


 

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट.



calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

General Election 2019: पटना साहिब के पंतनगर में बूथ नंबर 6 पर ईवीएम की खराबी की सूचना.


 



calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

PM Modi in Kedarnath: केदारनाथ गुफा से बाहर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब जाएंगे बद्रीनाथ.

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लंबे समय के मतदान पर नाराज. कहा मतदान दो या तीन चरणों में होने चाहिए. नीतीश कुमार ने इतने लंबे चरण में मतदान पर सर्वदली बैठक बुलाने की मांग की.

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

General Election 2019: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया मतदान



calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019: आखिरी चरण के चुनाव का मतदान आज, प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में.

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

General Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आखिरी चरण में रिकार्ड वोटरों से मतदान करने की अपील की.



calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019: चंडीगढ़ में लोकसभा सीटों पर मतदान जारी 


 

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट



calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

7वें चरण का मतदान शुरु होने से पहले बंगाल के भाटपाड़ा में कल रात हुई थी हिंसा.

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

Lok Sabha Election 2019:  UP के चंदौली चुनावों में धांधली का आरोप. 500 रुपये देकर स्याही लगाए जाने का है आरोप-