logo-image

चुनावी हलचल Live : ममता सरकार को हटाने की साजिश कर रही है केन्द्र सरकार : मायावती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और बिहार में रैली करेंगे, पटना में रोड शो भी करेंगे

Updated on: 16 May 2019, 09:57 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण बचा है. इसके लिए 19 मई को वोटिंग होगी. सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. छह चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 19 को होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोड शो करेंगे. उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और बिहार में रैली करेंगे. पटना में रोड शो भी करेंगे. वहीं राहुल गांधी अलवर गैंग पीड़िता से मुलाकात करेंगे. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी वाराणसी में संयुक्त रैली करेंगे. इस दौरान मायावती और अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

सुरजेवाला ने कहा चुनाव आयोग मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहा है, पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगाना संविधान के खिलाफ है.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

मायावती के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार बंद करने को लेकर हमला बोला है.

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

मायावती ने चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, लेकिन आज रात 10 बजे से सिर्फ पीएम की दिन में दो रैलियां हैं. अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से क्यों नहीं? यह अनुचित है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है.



calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं. यह एक बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है और जो देश के पीएम को शोभा नहीं देता



calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

केन्द्र सरकार ममता सरकार को हटाने की साजिश कर रही है : मायावती

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

ममता सरकार के खिलाफ साजिश कर रहा है केन्द्र 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

बसपा अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने चंडीगढ़ के शिवालिक पार्क में पत्नी और भाजपा उम्मीदवार किरन खेर के लिए प्रचार किया.



calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

गोरखपुर में शाह-योगी का रोड शो, कुशीनगर में राहुल की रैली



  • गोरखपुर के साथ यूपी के महाराजगंज, बलिया और देवरिया में भी आज अमित शाह करेंगे प्रचार

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कुशीनगर का करेंगे दौरा, आरपीएन सिंह के लिए करेंगे प्रचार

  • पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की आज दो रैलियां, मथुरापुर और दमदम में करेंगे प्रचार

  • आज यूपी के महाराजगंज में चुनाव प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी

  • वाराणसी में आज महागठबंधन की रैली, अखिलेश, मायावती और अजित सिंह तीनों एक साथ करेंगे प्रचार

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से एग्जिट पोल हटाए जाएंगे
चुनाव आयोग ने ट्विटर से 2019 लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी एग्जिट पोल तत्काल हटाने को आदेश दिया है. चुनाव आयोग के आदेश के बाद अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से एग्जिट पोल हटाए जाएंगे.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति बदली


पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज रात 10 बजे खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति बदली. शुक्रवार को होने वाली रैलियों को आज ही करने का फैसला लिया.