logo-image

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने ये क्‍या कह दिया...

इससे पहले पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर भी उन्‍होंने विवादास्‍पद बयान दिया था.

Updated on: 13 Mar 2019, 09:48 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्‍होंने कहा- अगर कर्नाटक की जनता लोकसभा चुनाव में 22 सीट बीजेपी को दे देती है तो हम 24 घंटे के भीतर राज्‍य में सरकार बना लेंगे. बता दें कि बीएस येदियुरप्पा कई बार विवादित बयान देकर पार्टी को शर्मिंदा कर चुके हैं. इससे पहले पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर भी उन्‍होंने विवादास्‍पद बयान दिया था.

पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी.

दो चरणों में कर्नाटक में होगा मतदान
कर्नाटक की 28 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्‍न होंगे. पहले चरण का मतदान 18 अप्रैल को और दूसरा चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा. जानिए कर्नाटक के कौन सी लोकसभा सीट पर कब होना है मतदान-

  • 18 अप्रैल : उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
  • 23 अप्रैल : चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा