logo-image

बीजेपी ने दिल्‍ली में मेरी रैली रद्द करवाई: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,

Updated on: 23 Mar 2019, 03:43 PM

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने उनकी रैली रद्द करवा दी. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि बीते पांच वर्षो में बीजेपी की कितनी रैलियां रद्द की गई हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "बीजेपी ने पुलिस के जरिए आज मेरी रैली रद्द करवा दी. पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. बीते पांच वर्षो में बीजेपी की कितनी रैलियों को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है?"

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी को यह स्वीकार लेना चाहिए कि वह दिल्ली में सातों सीटें हारेगी. केजरीवाल ने कहा, "मोदी पूर्ण राज्य के दर्जे के अपने वादे को भूल गए. अब लोग उनको जवाब देंगे."

आप के अनुसार, केजरीवाल शनिवार को शकूरबस्ती में एक रैली को संबोधित करने वाले थे. पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. हालांकि वह तिमारपुर में शनिवार को ही प्रस्तावित एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे.