logo-image

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा, क्या आतंकी आपके चचेरे भाई लगते हैं?

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेस पर जम्मू और लद्दाख के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

Updated on: 03 Apr 2019, 06:38 PM

सुंदरबनी.:

जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप समेत तीखी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. जम्म-कश्मीर के सुंदरबनी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान परस्ती समेत घुसपैठियों को प्रश्रय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आतंकियों को कांग्रेस का चचेरा भाई करार देकर घुसपैठियों को 'दीमक' तक करार दिया, जो देश को खोखला कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'पुलावामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी केंद्रों पर की गई एयरस्ट्राइक राहुल बाबा को हजम नहीं हो रही है. उनके गुरु सैम पित्रौदा कहते हैं, कुछ लोगों की हरकतों के कारण देश पर हमला नहीं करना चाहिए. क्यों, आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या?' जाहिर है अमित शाह इस तरह के बयान देकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्‍तराखंड : कांग्रेस देश को सुरक्षित नहीं रख सकती, उमर के बयान पर रुख स्‍पष्‍ट करें राहुल गांधी : शाह

उत्तर-पूर्व समेत पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध बसाहट का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने जम्मू में रह रहे अवैध घुसपैठियों का मसला भी उठाया. उन्होंने कहा, 'अगर आप केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार चुनते हैं, तो अगले पांच सालों में देश के कोने-कोने से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजा जाएगा. कई हिस्सों में बस गए ये अवैध घुसपैठिए देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं. घुसपैठिये जम्मू की डेमोग्राफी बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन जब तक बीजेपी की सरकार है ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. जम्मू में सबसे पहला काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रोहिंग्या घुसपैठियों को रोकने का किया था.'

उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को आधार पर बना कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'जेएनयू में नारे लगते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे और अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं... राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको बोलने की आजादी है. उनके लिए देशविरोधी नारे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. राहुल बाबा हमें और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिए, लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे.'

यह भी पढ़ेंः देखते हैं कैसे अमित शाह और अरुण जेटली आर्टिकल 370-35A को खत्म करते हैं: फारूक अब्दुल्ला

इससे पहले उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी-मोदी के नारों से देश की जनता यह बता रही है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. यही जम्मू-कश्मीर है जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान देकर जम्मू-कश्मीर का भारत संग अटूट बंधन से बांधने का काम किया. पंडित प्रेमनाथ डोगरा के आंदोलन के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.'