logo-image

जीत के बाद बोले नीतीश कुमार, जनता ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यो पर मुहर लगाई

एनडीए (NDA) की सफलता पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जनता ने अपना मत सामने रखा है, और इस सफलता से हमलोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ गई है.

Updated on: 23 May 2019, 10:41 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) की अपार सफलता पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने जो काम किया है और बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसपर जनता ने मुहर लगा दी है. एनडीए (NDA) की सफलता पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जनता ने अपना मत सामने रखा है, और इस सफलता से हमलोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ गई है.

उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर बहुत सारी बातें कही गईं. समाज में कटुता फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन हमलोगों के विपक्ष में जो हैं, उनकी बातों का जवाब देना मेरे लिए मुनासिब नहीं है. जनता मालिक है, जनता ने अपना मत प्रकट कर दिया कि उनकी क्या भावना है.'

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि मैं किसी के बयान पर बेवजह टिप्पणी करना पसंद नहीं करता हूं.

और पढ़ें: Lok sabha Election Results 2019: कौन-कहां से दर्ज की जीत, देखें अबतक की लिस्ट

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा,' चुनाव से पहले विपक्ष ने एक इस तरह का माहौल बनाने का कोशिश की जिससे लोगों के बीच कटुता बढ़ गई है. जनता ने विपक्ष की इस कोशिश को अपने वोट के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया.'

सरकार में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मतदान के जो नतीजे आ रहे हैं उसके बाद 25 तारीख के बाद जो सरकार बनेगी वह एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी. जो नेतृत्व करते हैं उनकी भूमिका है कि वह किन पार्टियों को साथ रखना चाहेंगे.'

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता का हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि जेडीयू का एनडीए में वापस शामिल होना जनता जनार्दन की ही इच्छा थी.

और पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को दी शिकस्त, 339096 वोट से हारे 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग के एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पिछड़े राज्यों का पिछड़ापन दूर करने के लिए विशेष पहल की जानी चाहिए.