logo-image

असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश-पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, नफरत फैलाने वाले लैला-मजनू की जोड़ी है

लोकसभा चुनाव में बयानबाजी का दौरा जारी है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया.

Updated on: 14 Apr 2019, 07:52 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) में बयानबाजी का दौरा जारी है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और पीएम मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष किया. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिकी बड़ी मजबूत आशिकी है. लैला-मजनू से भी ज्यादा मोहब्बत है इन दोनों में.'

ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'नीतीश और मोदी की मोहब्बत की दास्तां जब लिखी जाएगी, मुझसे मत पूछिए की इसमें लैला कौन है और मजून कौन है, ये आप तय कीजिए. लैला-मजून (नीतीश-मोदी) सुनो जब तुम्हारी दास्ता मोहब्बत की लिखी जाएगी, तो मोहब्बत का नाम नहीं लिखा जाएगा उस दास्तां में...उस दास्तान में नफरत का नाम लिखा जाएगा. तुम्हारी दास्तान में ये लिखा जाएगा कि जब से ये दोनों एक साथ आए, हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम तनाव में हैं.'

इसे भी पढ़ें:'राफेल डील में अनिल अंबानी की कंपनी का 1100 करोड़ का टैक्स माफ हुआ था', ऑरकॉम ने किया इंकार

बता दें कि ओवैसी डेढ दशक में दक्षिण की राजनीति में अलग पहचान रखे हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने 1994 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने आंध्र प्रदेश की चार मीनार विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में उनकी जीत हुई थी. वह आंध्र प्रदेश की विधानसभा के 1994 से 2004 तक सदस्य रहे. पेशे से अधिवक्ता असदुद्दीन ओवैसी वर्तमान में हैदाराबाद से संसद सदस्य हैं.