logo-image

हार के बाद भी RJD के हौसले बुलंद, फिर से करेंगे ये काम, जानें क्या है मामला

तेजप्रताप ने बताया कि वह 27 मई से राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे

Updated on: 26 May 2019, 06:15 AM

नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर से पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 'जनता दरबार' लगाएंगे. तेजप्रताप ने स्वयं शनिवार को लोगों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि वह 27 मई से राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. राजद नेता तेजप्रताप ने ट्वीट कर जनता दरबार लगाने की जानकारी देते हुए लिखा, "जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के समस्याओं को सुलझाने के लिए आप लोगों के बीच फिर से रहूंगा उपस्थित. दिनांक 27 मई, 2019. समय प्रात: 10 बजे से.

यह भी पढे़ं - पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में संविधान के सामने सिर नवाजा, दिया ये संदेश

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तेजप्रताप पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगा चुके हैं, जिसमें उनसे मिलने बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते थे और अपनी समस्या उनके सामने रखते थे. तेजप्रताप भी तत्काल उनकी समस्याओं के समाधान की पहल करते थे. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव में हुए हार की समीक्षा भी करेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिली है.